1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Labour Union: भारतीय मजदूर संघ का बड़ा ऐलान, इन मांगों को लेकर चलाएगा राष्ट्रव्यापी अभियान

Indian Labour Union: भारतीय मजदूर संघ श्रम संहिता में सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा। जिला मुख्यालयों में यह प्रदर्शन होगा। श्रमिकों की न्यूनतम पेंशन 1 हजार से 5 हजार रुपए करने की मांग की जा रही है।

2 min read
Google source verification
Indian Labour Union

Indian Labour Union: देशभर के श्रमिकों को सम्मानजनक पेंशन दिलाने और श्रम संहिता में सुधार के लिए भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार से मांग करेगा। साथ ही देशव्यापी अभियान भी चलाएगा।

Indian Labour Union: श्रमिक विरोधी प्रावधानों का विरोध

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने औद्योगिक संबंध संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य परिस्थिति की संहिता में श्रमिक विरोधी प्रावधानों का विरोध किया है। (Indian Labour Union) साथ ही श्रमिक हितैषी प्रावधानों वाले सामाजिक सुरक्षा संहिता और वेतन संहिता का समर्थन करके उनकी अनुपालना कराने पर जोर दिया है।

केंद्र सरकार को लिखा पत्र, पेंशन 5 हजार करें

Indian Labour Union: भारतीय मजदूर संघ ने देशभर के पंजीकृत श्रमिकों को न्यूनतम पेंशन दिलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि श्रमिकों को 1 हजार की जगह 5 हजार रुपए न्यूनतम पेंशन दी जाए। इसके अलावा जो श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा हो तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा लाभ भी प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: पूर्व आईएएस टुटेजा की कम नहीं हो रही मुश्किलें, 4 सितंबर तक रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर

1 से 15 सितंबर तक श्रमिक संपर्क पखवाड़ा

संघ के केंद्रीय कार्य समिति ने 1 से 15 सितंबर तक श्रमिक संपर्क पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही पांच सितंबर से पहले भारत के प्रमुख 15 शहरों में एक दिवसीय श्रम सम्मेलनों का आयोजन कर श्रम संहिताओं के प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। (Indian Labour Union) इस दौरान श्रमिकों के बीच जागरुकता बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।

1 करोड़ श्रमिकों के साथ संपर्क कार्यक्रम आयोजित

Indian Labour Union: अभियान के तहत केंद्रीय समिति विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 1 करोड़ श्रमिकों के साथ संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगा। श्रमिक सम्मेलनों के पश्चात सरकार पर बाकी दो संहिताओं में सुधार के लिए दबाव बनाने सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।