
Indian Labour Union: देशभर के श्रमिकों को सम्मानजनक पेंशन दिलाने और श्रम संहिता में सुधार के लिए भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार से मांग करेगा। साथ ही देशव्यापी अभियान भी चलाएगा।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने औद्योगिक संबंध संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य परिस्थिति की संहिता में श्रमिक विरोधी प्रावधानों का विरोध किया है। (Indian Labour Union) साथ ही श्रमिक हितैषी प्रावधानों वाले सामाजिक सुरक्षा संहिता और वेतन संहिता का समर्थन करके उनकी अनुपालना कराने पर जोर दिया है।
Indian Labour Union: भारतीय मजदूर संघ ने देशभर के पंजीकृत श्रमिकों को न्यूनतम पेंशन दिलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि श्रमिकों को 1 हजार की जगह 5 हजार रुपए न्यूनतम पेंशन दी जाए। इसके अलावा जो श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा हो तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा लाभ भी प्रदान करें।
संघ के केंद्रीय कार्य समिति ने 1 से 15 सितंबर तक श्रमिक संपर्क पखवाड़ा के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही पांच सितंबर से पहले भारत के प्रमुख 15 शहरों में एक दिवसीय श्रम सम्मेलनों का आयोजन कर श्रम संहिताओं के प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। (Indian Labour Union) इस दौरान श्रमिकों के बीच जागरुकता बढ़ाने का काम भी किया जाएगा।
Indian Labour Union: अभियान के तहत केंद्रीय समिति विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 1 करोड़ श्रमिकों के साथ संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेगा। श्रमिक सम्मेलनों के पश्चात सरकार पर बाकी दो संहिताओं में सुधार के लिए दबाव बनाने सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।
Updated on:
28 Aug 2024 12:36 pm
Published on:
28 Aug 2024 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
