
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 50 यात्रियों से भरी बस को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में जहां एक तरफ 60 से ज्यादा हथियार बंद नक्सलियों ने समर्पण किया तो वही दूसरी तरफ बीजापुर में एक यात्री बस में आग लगा दी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। तीर-धनुष व हथियारों से लैस माओवादियों ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे यात्री बस को आग के हवाले कर दिया।इस घटना से फिर नक्सली का आतंक फैलने लगा है।
बीजापुर के एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।
बताया गया कि बीजापुर से उसूर जा रही कुशवाहा ट्रेवल्स की बस को हथियारबंद माओवादियों ने तीन किमी पहले रोका। फिर सभी यात्रियों व ड्राइवर-कंडक्टर को बस से उतरकर कतार में खड़ा होने को कहा। इसके बाद बस के टैंक से डीजल निकाला और उसे छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी भाग गए।
Published on:
07 Nov 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
