12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही: शहर में अब भी 140 पटाखा दुकानें अवैध रूप से संचालित, MP में हादसे के बाद जारी हुआ था नोटिस

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की 175 पटाखा दुकानों में से सिर्फ 35 दुकान संचालकों का लाइसेंस रिन्यूअल किया गया है। क्योंकि, प्रशासन के आदेश को बाद ये दुकानें शहर से बाहर ले गए थे। बाकी की 140 पटाखा दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं।

2 min read
Google source verification
raipur_news.jpg

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की 175 पटाखा दुकानों में से सिर्फ 35 दुकान संचालकों का लाइसेंस रिन्यूअल किया गया है। क्योंकि, प्रशासन के आदेश को बाद ये दुकानें शहर से बाहर ले गए थे। बाकी की 140 पटाखा दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। ये दुकानें अभी भी राजधानी के अंदर ही संचालित हो रही हैं।

2018 में हाईकोर्ट के आदेशानुसार राजधानी की सभी पटाखा दुकानों को शहर से बाहर करना था। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पटाखा व्यापारियों की दी गई मियाद बार-बार बढ़ाई गई। इसके बाद वर्ष 2015 में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद में पटाखा फैक्ट्री में पिछले साल हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने 160 स्थायी पटाखा का कारोबार करने वालों को दुकानों को शहर के बाहर शिफ्ट करने के लिए कड़ा नोटिस भेजा था। पहले 24 दिसंबर 2015 तक दुकानें शिफ्ट करने की बात कही गई, लेकिन कारोबारियों ने दबाव बनाया तो शिफ्टिंग की मियाद बढ़ाकर 15 मार्च 2016 कर इसके बाद यह बढ़ाकर 30 नवंबर 2017 कर दी गई थी। इसके बावजूद बिना लाइसेंस के ही राजधानी की पटाखा दुकानें संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़े: कैसे खेलेगा इंडिया...स्कूल-कॉलेजों में नहीं हैं पीटीआई, इधर डिग्रीधारी घूम रहे बेरोजगार

स्टॉक की भी जांच नहीं

राजधानी के लाइसेंसधारी स्थायी पटाखा कारोबारियों को 400 किलोग्राम तक पटाखा रखने की अनुमति है। इसे बाद भी बिना लाइसेंस के ही दुकान संचालकों द्वारा इससे ज्यादा स्टॉक जमा रहता है। यदि किसी दुकान में हादसा होने की स्थिति में हजारों लोग चपेट में आ सकते हैं।

हाईकोर्ट ने भी दिया था आदेश

कलेक्टर के आदेशानुसार शहर के सभी 160 पटाखा और विस्फोटक की दुकानों को शहर से बाहर करना था। इसके खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट में अपील करके फैसले को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने भी 11 अप्रैल 2018 को अपना फैसला सुनाते हुए शहर से दुकानों को बाहर करने का निर्देश जारी किया था।

फैक्ट फाइल
175 कुल दुकानें
35 लाइसेंस के साथ संचालित हो रही दुकानें
140 बिना लाइसेंस

यह भी पढ़े: Train Alert: राउरकेला-झारसुगुड़ा के बीच मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेगी रद्द तो कई का बदला समय, देखिए शेड्यूल