
Indian railway
दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस अब नए कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। इसलिए ट्रेन में बर्थ संख्या बढ़ जाएगी।
रेल अफसरों के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही कोच में परिवर्तन करके बर्थ की संख्या बढ़ाई जा रही है। ट्रेन नंबर 128537/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन के रैक को एलएचबी कोच में परिवर्तन किया गया जा रहा है। इस कोच के साथ दुर्ग से 15 दिसंबर से और 16 दिसम्बर से भोपाल तरफ से यात्रियों को एलएचबी कोच की सुविधा मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें : IPS TRANSFER: बड़ा फेरबदल, जानिए कौन होंगे नए पुलिस अधीक्षक, देखें लिस्ट…
वर्तमान में यह ट्रेन पंरपरागत कोच(नीले रंग) के साथ चल रही है। रेलवे में इस कोच को हटाकर एलएचबी कोच से चलाने की योजना है। इस पर पिछले कुछ सालों से काम भी चल रहा है। नए एलएचबी कोच आने के बाद अलग-अलग ट्रेनों को इसी कोच के साथ चलाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को एलएचबी कोच से चलाया जा रहा है। इस कोच के कई फायदे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह कि सफर आरामदायक होता है।
यह भी पढ़ें : नाबालिग पीड़िता को मिला इंसाफ, दुष्कर्म के आरोपी को मिली 10 साल की कड़ी सजा
दरअसल इस कोच की सीटें चौड़ी होती हैं और कोच में भी जगह अधिक मिलती है। इससे यात्री आसानी से बिना धक्का-मुक्का आना-जाना कर सकते हैं। साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ती है। अमरकंटक एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन है और सालभर भीड़ रहती है। इस नई व्यवस्था के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के अनुसार 12853/12854 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में एलएचबी कोच की सुविधा दुर्ग से 15 दिसंबर और भोपाल से 16 दिसंबर से मिलेगी।
Published on:
29 Nov 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
