26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 1 अक्टूबर से 12 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

कल से 12 अक्टूबर तक वाल्टेयर की ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें लिस्ट

2 min read
Google source verification
chhattisgarh railway

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 1 अक्टूबर से 12 दिनों तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रायपुर. अगर आप भी अक्टूबर के महीने में रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढें़। क्योकि पूर्वी तट रेलवे(इसीओआर) में अपग्रेडेशन के कार्य के कारण ओडिशा से रायपुर आने जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

अक्टूबर 1 से 12 तक टिटलागढ़ रायपुर रेल डिवीजन के बीच दोहरीकरण और अपग्रेडेशन का कार्य होना है, जिसके लिए रेलवे विभाग ने रायपुर से ओडिशा की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा, तो कुछ गाडि़यां पहले ही समाप्त कर दी जाएंगी। इसके अलावा कई गाडि़यों के आंशिक रद्द होने की भी संभावना है।

ये गाडि़यां होंगी रद्द
- ट्रेन नं 18211, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस २ अक्टूबर से क्रमश: 4, 7, 9, 11 अक्टूबर को नही चलेगी।
- ट्रेन नं 18212, जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ३ अक्टूबर से क्रमश: 4, 8, 10, 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 58529, दुर्ग-विशाखापट्म पैसेंजर एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 58530, विशाखापट्नम-दुर्ग पैसेंजर एक्सप्रेस भी 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 58217, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 58218, रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नं 58207 रायपुर-जुनागढ़ एवं 58208 जुनागढ़-रायपुर क्रमश: 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें बीच में ही होंगी समाप्त
ट्रेन नं 58528 विशाखापट्नम-रायपुर एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक टिटलागढ़ में ही समाप्त कर दिया जाएगा। और 58527 रायपुर-विशाखापट्नम 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक टिटलागढ़-विशाखापट्नम बनकर चलेगी। 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रायपुर से टिटलागढ़ की सेवा रद्द की गई है।

इन गाडि़यों का बदलेगा समय
- ट्रेन नं 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस को 9 अक्टूबर को बिलासपुर में 1.30 बजे दोबारा शेड्युल किया जाएगा।
- ट्रेन नं 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को विशाखापट्ऩम में 1.00 बजे रिशेड्युल किया जाएगा।
- ट्रेन नं 12807 विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 3 और 9 अक्टूबर को विशाखापट्ऩम के बाद रिशेड्युल होंगे।
- टे्रन नं 18407 पूरी-सांईनगर शिरडी एक्सप्रेस ५ अक्टूबर को पूरी में 2.30 बजे रिशेड्युल होगा।जूनागढ़ रोड के बीच चलने वाली अप-डाउन दोनों ही रूट की ट्रेनें नहीं चलेंगे