
छत्तीसगढ़ में डेंगू ने छीन ली एक और जिंदगी, मौत का आंकड़ा पहुंचा 26
रायपुर. छत्तीसगढ़ में महामारी बन चुके डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भले ही हालात के काबू में होने का दावा कर रही है। वहीं प्रदेश में डेंगू से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। रायपुर में सोमवार को डेंगू से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गिरधर मिश्रा रायपुर के वार्ड नंबर 37 (जवाहर नगर वार्ड) का निवासी है। गिरधर को तीन दिन पहले उल्टी और बुखार की शिकायत होने पर समता कॉलोनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गिरधर की हालत गंभीर होने पर अस्पताल ने उसे अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचते चंद घंटों में ही मरीज की मौत हो गई। साथ ही वर्तमान में जवाहर नगर वार्ड में डेंगू से 4 लोग पीड़ित हैं, जिनमे 2 की हालत नाज़ुक बनी हुई है, बावजूद इसके प्रशासन जवाहर नगर वार्ड में फैले डेंगू को लेकर गंभीर नहीं है।
डेंगू के सेकंड स्टेज का वायरस बन रहा जानलेवा
डेंगू से होने वाली मौत की वजह का पता चल गया है। राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान जबलपुर के वैज्ञानिकों ने ब्लड सैंपल की जांच के बाद खुलासा किया है कि डेंगू के सेकेण्ड स्टेज कावायरस जानलेवा साबित हो रहा है। इसी वायरस की वजह से मौतें हुई है। भिलाई में अब तक 10385 लोग करा चुके हैं डेंगू की जांच, जिसमें 2288 पॉजिटिव मिले हैं। मंगलवार को डेंगू के 107 नए मरीज सामने आए हैं।
रायपुर में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिले
इससे पहले जिले में मंगलवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से 13 नए मरीजों को एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाया गया, इन्हें मिलाकर अब यह आंकड़ा 34 पर जा पहुंचा है। वहीं, 7 संभावित मरीजों की भी शिनाख्त की गई है, जिससे इनकी संख्या 45 पर जा पहुंची है। साथ ही दुर्ग-भिलाई के सैंपलों की वायरोलॉजी जांच के बाद रायपुर के सैंपल भी आइसीएमआर (जबलपुर) भेजने की योजना चल रही है।
पूरे प्रदेश में डेंगू का मुफ्त इलाज, बनेगी डॉक्टरों की टीम
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में डेंगू का मुद्दा उठा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बताया, बैठक में डेंगू की बीमारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के किसी भी शहर में यदि डेंगू का मरीज है, जो उसका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस बीच मुख्य सचिव अजय सिंह ने प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर डॉक्टरों की टीम बनाकर, निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति पर निगरानी रखने को कहा है।
Updated on:
22 Aug 2018 02:21 pm
Published on:
22 Aug 2018 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
