10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Online Satta : इंजीनियर के अपहरण की कोशिश करने वाले का बड़ा नेटवर्क, 23 सटोरिए गिरफ्तार

CG Crime News : एक कारोबारी को धमकी के मामले की जांच के दौरान पुलिस को दो बड़े मामले हाथ लग गए।

2 min read
Google source verification
Online Satta : इंजीनियर के अपहरण की कोशिश करने वाले का बड़ा नेटवर्क, 23 सटोरिए गिरफ्तार

Online Satta : इंजीनियर के अपहरण की कोशिश करने वाले का बड़ा नेटवर्क, 23 सटोरिए गिरफ्तार

CG Crime News : एक कारोबारी को धमकी के मामले की जांच के दौरान पुलिस को दो बड़े मामले हाथ लग गए। अभनपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर के अपहरण की कोशिश और महादेव बुक, अन्ना रेड्डी जैसे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापटनम में छापा मारकर मास्टरमाइंड सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टे में लेन-देन के लिए 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। इसमें करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। (cg news in hindi) पुलिस ने 45 लाख रुपए होल्ड भी कराया है।

यह भी पढ़े : नाबालिग ध्‍यान दें! दोपहिया चलाते मिले तो 25 साल की उम्र तक नहीं बनेगा लाइसेंस, होगी बड़ी कार्रवाई, लगेंगी ये धाराएं

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि करीब दो माह पहले सीएसईबी के इंजीनियर रूपल चंद्राकर का अज्ञात कार सवार युवकों ने अपहरण की कोशिश की थी। इस मामले की जांच की जा रही थी। पिछले माह राजेंद्र नगर के कारोबारी अभिषेक सुराना को भी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी। (cg crime news) तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इंजीनियर के अपहरण मामले में ग्राम सारखी निवासी मधुकर सिन्हा, अजय उर्फ पिन्टू नेताम और टेकराम धीवर को पकड़ा गया। (crime news) पूछताछ में मधुकर और अजय ने अभिषेक सुराना को भी धमकी देना कबूल किया। आरोपी रूपल का अपहरण करके वसूली करना चाहते थे। इसी तरह अभिषेक को भी डराकर वसूली का इरादा था।

यह भी पढ़े : CG Weather : भारी बारिश के बीच चली अंधी तूफान, मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट

150 बैंक खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 50 मोबाइल, 4 बैंक पासबुक, 4 चेकबुक, 8 एटीएम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर सहित करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब वाला 4 रजिस्टर भी बरामद हुआ है। इसमें महादेव बुक ऐप, अन्ना रेड्डी आदि में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के लेन-देन का रेकार्ड है। (chhattisgarh crime news) आरोपियों ने रकम लेन-देन के लिए 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया है। पुलिस इसकी अलग से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : Gold and Silver Price Today : 70 हजार के पार हुआ चांदी का भाव, मुंह के बल गिरा सोने का रेट, कीमत जानकार खिल उठेगा चेहरा

मोबाइल से हुआ खुलासा

पुलिस ने मधुकर के मोबाइल की जांच की। उसमें अन्ना रेड्डी के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने का लिंक मिला। पुलिस ने बारीकी से जांच और पूछताछ की। (cg crime news) इसके बाद मधुकर ने राजेंद्र नगर के करण सिंघई, डोंगरगढ़ के नवीन अग्रवाल, विशाखापटनम से राममूर्ति आदि के जरिए ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने का खुलासा किया। (crime news) आरोपी महादेव ऐप का भी संचालन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग विशेष टीमें बनाईं। राजनांदगांव, विशाखापटनम, ओडिशा और रायपुर में छापेमारी करके 23 लोगों को धरदबोचा। (cg raipur news) उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।