
गार्डन में इन दिनों असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इससे स्थानीय लोगों को आने- जाने में भी तकलीफ हो रही है।

राजधानी रायपुर के मठपुरैना तालाब के किनारे बने ओपन जीम की हालत खराब है। इसपर बैठकर करने वाले व्यव्याम की शीट टूटी हुई है।

पैदल चलने की मशीन एक ओर से गायब है। लगभग लगे सभी मशीन में कुछ न कुछ कमी आ गई है।

ओपन जिम सहित अन्य इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन यहां भी ओपन जिम के उपकरण जहां टूट गए हैं।

पार्क में युवाओं, बच्चों व महिलाओं के लिए ओपन जिम लगाई गई हैं, लेकिन ध्यान नहीं देने के चलते इनके उपकरण अब टूट चुके हैं।

पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले और युवाओं की कसरत करने के लिए ओपन जिम सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। ये भी टूटे पड़े हैं।

सुरक्षा दीवार भी टूट चुका है। सौंदर्यीकरण के बनया गया उद्यान भी उजड़ चुका है।