20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मठपुरैना तालाब उद्यान में बना ओपन जीम हुआ बर्बाद, सुरक्षा दीवार भी टूटी, देखें तस्वीरें

CG News: रायपुर के मठपुरैना तालाब के किनारे बने ओपन जीम की हालत खराब है। इसपर बैठकर करने वाले व्यव्याम की शीट टूटी हुई है। पैदल चलने की मशीन एक ओर से गायब है।

2 min read
Google source verification
raipur news

गार्डन में इन दिनों असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इससे स्थानीय लोगों को आने- जाने में भी तकलीफ हो रही है।

raipur news

राजधानी रायपुर के मठपुरैना तालाब के किनारे बने ओपन जीम की हालत खराब है। इसपर बैठकर करने वाले व्यव्याम की शीट टूटी हुई है।

raipur news

पैदल चलने की मशीन एक ओर से गायब है। लगभग लगे सभी मशीन में कुछ न कुछ कमी आ गई है।

raipur news

ओपन जिम सहित अन्य इंतजाम भी किए गए हैं, लेकिन यहां भी ओपन जिम के उपकरण जहां टूट गए हैं। 

raipur news

पार्क में युवाओं, बच्चों व महिलाओं के लिए ओपन जिम लगाई गई हैं, लेकिन ध्यान नहीं देने के चलते इनके उपकरण अब टूट चुके हैं। 

raipur news

 पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले और युवाओं की कसरत करने के लिए ओपन जिम सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। ये भी टूटे पड़े हैं। 

raipur news

सुरक्षा दीवार भी टूट चुका है। सौंदर्यीकरण के बनया गया उद्यान भी उजड़ चुका है।