
पंचायत प्रधान रघुवीर यादव (Photo patrika)
CG News: दिग्गज अभिनेता रघुवीर यादव शुक्रवार को रायपुर पहुंचे और अपने बेबाक अंदाज में युवाओं को सफलता के लिए खुद के भीतर झांकने की सीख दी। उनका मानना है कि असली हुनर बाहर नहीं, हमारे अंदर छिपा होता है, बस जरूरत है उसे पहचानने और निखारने की। पंचायत वेबसीरीज के बृजभूषण और लगान के भूरा ने कहा कि सबसे पहले तो नकल करना छोड़िए। कुदरत ने हर किसी को कुछ खास दिया है, बस हम दूसरों को देखकर भटक जाते हैं।
थिएटर यही सिखाता है अपनी खूबियों को जानो और वक्त जाया मत करो। ‘स्ट्रगल’ शब्द को खारिज करते हुए बोले मैं एक गांव से हूं जहां स्कूल भी नहीं था। नानाजी ने स्कूल बनवाया, मैं बैलगाड़ी चलाता था। मेहनत को अगर आप स्ट्रगल मानेंगे तो जिंदगीभर स्ट्रगल करते रहेंगे। सीधी बात है सीखिए, काम करिए। मेहनत कीजिए, तभी पहचान बनेगी। एक एक्टर को हर कला का थोड़ा-बहुत ज्ञान होना चाहिए—तबला, यूजिक, नृत्य। ये सब आत्मा को सजाते हैं। उन्होंने युवाओं को सलाह दी ईमानदारी से मेहनत कीजिए, दुनिया आपको रोक नहीं पाएगी।
समाज के प्रति जवाबदेह होता है एक्टर
रघुवीर यादव के लिए भूख भी अनुभव थी, तकलीफ भी उत्सव। बोले थिएटर के दिन मेरे लिए सबसे खूबसूरत थे। दो रुपए पचास पैसे मिलते थे, कई बार भूखा रहना पड़ता था, लेकिन सीखने मिलता था। कोई कहे कि भूखा रहो लेकिन सीखो, तो मैं फौरन तैयार हूं। यही जुनून चाहिए। एक्टर की जिमेदारी को लेकर वे बेहद सजग हैं। बोले वल्गैरिटी से परहेज करें। याद रखें, परिवार वाले भी देख रहे हैं।
एआई में रूह नहीं है, सब लौटकर जमीन पर आएंगे
बॉलीवुड में बढ़ती नकल की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा बाहर की फिल्मों को देखकर कहानी मत लिखिए। पहले अपनी जमीन को समझिए। छत्तीसगढ़ को जानना है तो चार महीने यहां रहिए, आत्मा से जुड़िए तभी असली कहानी निकलेगी। एआई और आधुनिक तकनीक के बढ़ते प्रयोग पर भी उन्होंने दो टूक कहा, एआई में रूह नहीं है। सब लौटकर जमीन पर ही आएंगे। यूजिक हो या अभिनय, जहां आत्मा नहीं, वहां गहराई नहीं।
Published on:
02 Aug 2025 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
