scriptPatrika Exclusive: पर्यटन को बढ़ावा देने संबलपुर बैराज से नवा रायपुर तक जल मार्ग की तैयारी, IWAI ने दी हरी झंडी | Patrika Exclusive: Preparation of waterway from Sambalpur Barrage to Nava Raipur | Patrika News
रायपुर

Patrika Exclusive: पर्यटन को बढ़ावा देने संबलपुर बैराज से नवा रायपुर तक जल मार्ग की तैयारी, IWAI ने दी हरी झंडी

CG News: आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और ओडिशा जल मार्ग से भी जुड़ेंगे। इसे ओडिशा के संबलपुर बैराज से नवा रायपुर के बीच बनाने की तैयारी है।

रायपुरJun 02, 2025 / 09:49 am

Khyati Parihar

जल मार्ग की तैयारी (फोटो सोर्स: AI)

जल मार्ग की तैयारी (फोटो सोर्स: AI)

रायपुर @ राहुल जैन। Patrika Exclusive: आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और ओडिशा जल मार्ग से भी जुड़ेंगे। इसे ओडिशा के संबलपुर बैराज से नवा रायपुर के बीच बनाने की तैयारी है। इसके लिए राष्ट्रीय जलमार्ग-64 (महानदी नदी) के विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इस डीपीआर तैयार करने का जिम्मा आईआईटी मद्रास के एनटीसीपीडब्ल्यूसी (राष्ट्रीय बंदरगाह, जलमार्ग और तट प्रौद्योगिकी केंद्र) को दिया गया है।
इस कार्य में ओडिशा सरकार के अनुरोध पर हीराकुड में एमआईसीई (बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) सुविधाएं स्थापित करने के औचित्य का अध्ययन करना भी शामिल होगा। इससे परिवहन के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की 197वीं बोर्ड बैठक हुई।
इसमें भारत में अंतरदेशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जल मार्ग से जोड़ने की पहल भी शामिल है। बताया जाता है कि इसके लिए राज्य सरकार भी लंबे समय से प्रयास कर रही है।

कम खर्च में आवागमन और माल परिवहन

जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की पहल से छत्तीसगढ़ की नदियों को जल मार्ग के लिए शामिल किया गया है। प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिला है। ऐसे में जल मार्ग के रास्ते छत्तीसगढ़ में परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसे आवागमन के अलावा माल परिवहन के लिए सबसे कम खर्च जलमार्ग में लगता है। बता दें कि महानदी ओडिशा और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों से होकर बहती है और एक महत्वपूर्ण जल परिवहन साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें

2 June Ki Roti: हाई टेम्प्रेचर में न मिले, लेकिन दो जून की रोटी जरूर मिले… जानिए क्या होता है इस कहावत का मतलब?

दोनों राज्यों के बीच जल विवाद भी

हालांकि महानदी के पानी को लेकर दोनों राज्यों के बीच विवाद भी चल रहा है। दोनों राज्यों के बीच महानदी के पानी के उपयोग को लेकर करीब 37 साल से विवाद चल रहा है। दरअसल, महानदी के कैचमेंट एरिया का 53 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में और 46.5 प्रतिशत ओडिशा में है। इसलिए महानदी को छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा भी कहा जाता है।
राज्य में खेती- किसानी से लेकर उद्योग और अर्थव्यवस्था में इसकी महती भूमिका है, लेकिन हीराकुंड बांध से छत्तीसगढ़ को न पानी मिल रहा है और न ही बिजली। महानदी का यह विवाद सबसे पहले 1983 में शुरू हुआ। 2016 में ओडिशा सरकार इस मामले को लेकर कोर्ट में चली गई। 2017 में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। वहां से ट्रिब्यूनल में भेजा दिया गया। अब दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।

जल मार्ग के निर्माण से यह है फायदा

  • जलमार्ग परिवहन का सबसे सस्ता और सबसे कुशल तरीका है। माल को जलमार्गों के माध्यम से लंबी दूरी तक ले जाने में कम लागत आती है।
  • जलमार्ग परिवहन सड़क और रेल परिवहन की तुलना में कम कार्बन फुटप्रिंट वाला होता है।
  • जल मार्गों का उपयोग करके सड़कों और रेलवे पर यातायात की भीड़ कम हो सकती है।
  • जलमार्ग पर्यटन और अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।

जल मार्ग के निर्माण से यह है नुकसान

  • जलमार्ग परिवहन सड़क और रेल परिवहन की तुलना में धीमा हो सकता है।
  • मौसम और पर्यावरणीय दिक्कतें भी
  • जलमार्ग परिवहन मौसम की स्थिति के प्रति संवेदनशील हो सकता है।
  • जलमार्ग में कई बाधाएं हो सकती हैं, जैसे कि चट्टानें, पुल, और अन्य बाधाएं।
  • जलमार्ग निर्माण के कारण कुछ वन्यजीव आवासों को नुकसान हो सकता है।
  • जलमार्ग निर्माण के कारण जल प्रदूषण और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं हो सकती हैं।
केंद्र सरकार का यह कदम काफी महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार की इस पहल से नए रास्ते खुलेंगे। इसका फायदा आने वाले समय में देखने को मिलेगा। – केदार कश्यप, जल संसाधन मंत्री

Hindi News / Raipur / Patrika Exclusive: पर्यटन को बढ़ावा देने संबलपुर बैराज से नवा रायपुर तक जल मार्ग की तैयारी, IWAI ने दी हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो