25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतं जलम् अभियान : पत्रिका समूहों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, तालाब साफ कर किया नुक्कड़ नाटक

World Enviroment Day: पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा महाराजबंद तालाब में एक माह से अमृतं जलम् अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों सहित समाजसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, महाविद्यालयों के विद्यार्थी श्रमदान कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Amrit Jalam 2023: अमृतं जलम् अभियान : पत्रिका समूहों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, तालाब साफ कर किया नुक्कड़ नाटक

Amrit Jalam 2023: अमृतं जलम् अभियान : पत्रिका समूहों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, तालाब साफ कर किया नुक्कड़ नाटक

World Enviroment Day: रायपुर. पत्रिका समाचार पत्र समूह द्वारा महाराजबंद तालाब में एक माह से अमृतं जलम् अभियान(Amritam Jalam 2023) चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के रहवासियों सहित समाजसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, महाविद्यालयों के विद्यार्थी श्रमदान कर रहे हैं। बीते 30 दिनों में तीन टन से ज्यादा कचरा व जलकुंभी निकाला जा चुका है।

World Enviroment Day: रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षिका संध्या तिवारी ने किया। उन्होंने श्वास लेने सहित योग के विभिन्न आसनों को लोगों कराया। स्टे फिट विथ मी-ग्रुप ने लोगों को जुबां करवाया।

World Enviroment Day: कराते एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष सेंसेई तुलसीराम सपहा ने मार्शल आर्ट वेपन तोन्फा एवं लाठी चलाने का प्रदर्शन किया। कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय ने नुक्कड़ नाटक से पेड़ो को बचाने का संदेश लोगों तक पहुंचाने के साथ तालाब से जलकुंभी निकालकर आसपास की सफाई की।

यह भी पढ़ें: World Environment Day: पर्यावरण बचाना है तो आज पौधे मत रोपिए जमीन में अभी नमी नहीं, बेचारे मर जाएंगे..

स्वास्थ्य गतिविधि के साथ तालाब सफाई

मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि अमृतं जलम के तहत तालाबों की सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, योगा, जुंबा का आयोजन भी किया जा रहा है। महाराजबंद तालाब में श्रमदान करने का अवसर मुझे इस अभियान के तहत मिला है। इस मौके पर ट्रैफिक एआईजी संजय शर्मा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: आखिर बॉस कौन....किडनैप की दी थी सुपारी, पिस्तौल से धमका के की थी मारपीट

इनका रहा सहयोग

ओम हॉस्पिटल के एमडी विनोद अग्रवाल (विक्की), डॉ प्रवीण साहू, धरम दास, मोनिका, प्रियंका दुबे, नोमेश्वरी साहू, देवेंद्र (सोनू), मिर्जा मकसूद, डीएसआईएफडी के डायरेक्टर राजेश जैन, ऋषभ बरलोटा, राजेश कश्यप, ओजस्वी, अलका लव त्यागी, भाविका निहार, ईशु, सोनू, भानु नन्दन झा, आनंद मुग्री,.बी तनुश्री, करण देवांगन, डूनेश यादव, सूरज, चंचल साहू, महेंद्र जंघेल, श्रद्धा साहू, एमडी यूनुस, हिमांशु अधिकारी, प्राची शुक्ला, स्वाति भदोरिया, प्याली मुरशिद, यश मेघानी, वैभव देवांगन, साइमा परवी, राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश सपहा, दीपक तारक सहित बच्चों व शहरवासियों ने श्रमदान किया।

यह भी पढ़ें: ड्रग्स माफिया को न मिले मदद, इसलिए अब मजिस्ट्रेट खुद ले रहे सैंपल