रायपुर. नगर निगम जोन एक के राजस्व विभाग में तैनात एक चपरासी ने वहां के एआरओ पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकार से की तो, जोन कमिश्नर उल्टा चपरासी से कहने लगे कि वह रिश्वतखोरी करता है, तो तेरे को क्या तकलीफ है। तुम अपना काम करो।
आपके अफसर कुछ काम देते हैं, तो क्यों नहीं करते हो। जोन कमिश्नर, एआरओ और चपरासी के बीच हो रही बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें चपरासी जोन कमिश्नर के सामने एआरओ को रिश्वतखोर कह रहा है।साथ ही वह यह भी कह रहा है कि मैं ईमानदार हूं। मैं ऐसे रिश्वतखोर अफसर के साथ काम नहीं कर सकता है। मेरी ड्यूटी भले कहीं और जगह पर लगा दो।
दौलत के लालच ने किया जीजा को अंधा, रुपए लेकर साली की दो युवकों से करा दी शादी, दीदी ने भी की मदद
इस संबंध में जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर का कहना है कि राजस्व विभाग में जो एआरओ है, वह महीनेभर पहले ही उस पद आया है। चपरासी का व्यवहार की खराब है। कोई काम बताने पर वह काम करता ही नहीं है, बल्कि भला-बुरा बोलने लगता है। इसलिए एआरओ और चपरासी दोनों सामने बुलाकर चपरासी को समझाने का प्रयास किया तो, अनुचित तरीके से मेरे ही सामने एआरओ पर आरोप लगाने लगा। इसलिए भविष्य में बात न बिगड़ जाए इसलिए उनकी ड्यूटी दूसरी जगह गोठान में लगाई गई है।