
पेस्टिसाइड बना बीमारियों का सबब
Chhattisgarh News: रायपुर। पेस्टिसाइड हमारी सेहत के लिए घातक है। पेस्टिसाइड युक्त फल और सब्जी खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां बढ़ रही है। साथ ही इसका फेफड़े, गुर्दे और लिवर पर भी विपरीत असर पड़ता है। गंभीर बीमारियों की एक बड़ी वजह ये पेस्टिसाइड है। सब्जियों और फलों में आ रहा पेस्टिसाइड बेहद खतरनाक है। सब्जियों और अनाज को कीड़े, रोग और खरपतवार से बचाने के लिए कई तरह के रसायन का छिड़काव किया जाता है, लेकिन इस कीटनाशक का सिर्फ एक हिस्सा ही कीड़ों और रोगों को मारने का काम आता है, जबकि 99 फीसदी का बड़ा हिस्सा उस फल और अनाज में समा जाता है, जो खाने वालों को बीमार कर सकता है।
पत्रिका के सर्वे में सभी वर्गों और उम्र के लोगों को शामिल किया गया। इसमें 70 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पेस्टीसाइड के कारखाने बंद होने चाहिए तभी इस पर रोक लग सकती है, जबकि 30 फीसदी लोगों का कहना है कि इसके लिए जागरुकता की जरूरत है और यह प्रक्रिया धीरे-धीरे पूरी हो पाएगी।
क्या आप मानते हैं कि पेस्टीसाइड आपकी रसोई में जहर घोल रहा है?
हां - 71%
नहीं - 14%
कह नहीं सकते - 11%
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट यूज करते हैं - 4%
क्या पेस्टीसाइड के इस्तेमाल पर रोक के लिए कोई सरकारी नीति बननी चाहिए?
हां - 74%
नहीं - 06%
कह नहीं सकते - 07%
जागरुकता जरूरी है - 13%
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट महंगे होते हैं?
हां - 55%
नहीं - 20%
कभी यूज नहीं किया - 20%
कह नहीं सकते - 5%
Published on:
31 Jul 2023 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
