28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: रायपुर में संपन्न हुआ कबूतरों का टूर्नामेंट, रोहित सोनकर को मिला प्रथम पुरस्कार

Raipur News: रायपुर के इंडियन क्लब रामकुंड द्वारा कबूतर उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरानी बस्ती के रोहित सोनकर को प्रथम स्थान प्राप्त मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur News: रायपुर में संपन्न हुआ कबूतरों का टूर्नामेंट, रोहित सोनकर को मिला प्रथम पुरस्कार

कबूतर उड़ान प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण (photo Patrika)

Raipur News: रायपुर के इंडियन क्लब रामकुंड द्वारा कबूतर उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी ने अपने 7-7 कबूतर उड़ाए। कबूतरों की उड़ान व समय के आधार पर प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई।

इस प्रतियोगिता में पुरानी बस्ती के रोहित सोनकर और उनकी टीम राजा सोनकर, लव सोनकर, कुश सोनकर, सोम सोनकर ने अपने कबूतरों को आसमान में 65 घंटे 43 मिनट तक उड़ाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी टीम को ईनाम में नगद और विजेता कप कमेटी द्वारा प्रदान किया गया।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई सहित कई जिलों से प्रतिभागी पहुंचते हैं। एमपी-सीजी टूर्नामेंट के तहत भी बड़ी संख्या में प्रतियोगी आते हैं। यहां पंजाबी, हैदराबादी, मद्रासी सहित कई देसी नस्लों के कबूतरों को उड़ते हुए देखा जा सकता है। खेल की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक अंपायर नियुक्त किया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट की मॉनिटरिंग करता है।