
Chhattisgarh Crime News: ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से नशीली दवाइयां और इंजेक्शन का मामला शनिवार को सामने आया। स्टेशन में मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने एक युवक के पिट्ठू बैग और टॉली बैग से 32 डिब्बों में 800 सीसी इंजेक्शन जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। नशीले इंजेक्शनों की कीमत 18 हजार 531 रुपए आंकी गई है। वह बिलासपुर जाने की तैयारी में था।
जीआरपी एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी जानिसार अख्तर पिता अहमद अख्तर 36 वर्ष वार्ड नंबर 13 मारी माई मंदिर मार्ग तालापारा बिलासपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक- 17/2024 धारा 21 (क), 27 (क) नारको एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। रेलवे पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल का ट्रेन में अवैध रूप से नशीला पदार्थ लाने ले जाने पर रोक लगाने सख्त निर्देश है।
16 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 5, 6 बिलासपुर छोर पर शौचालय के पास स्टेशन रायपुर में आरोपी जानिसार अख्तर को पकड़ा गया। पूछताछ में नशीली इंजेक्शन के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया। ट्रेन में नशीले पदार्थ के परिवहन पर रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
Published on:
18 Feb 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
