20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर के हिस्ट्रीशीटर रायपुर में कर रहे थे बड़ी वारदात की तैयारी, पुलिस ने पकड़ा, गाड़ी में शराब भी मिली

- संदिग्ध कार देखकर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा- कार में बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामान मिले

2 min read
Google source verification
arrest8.jpg

रायपुर. नागपुर के हिस्ट्रीशीटर रायपुर में किसी बड़ी वारदात की तैयारी में घूम रहे थे। संदिग्ध कार देखकर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के कार में बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामान मिले हैं। मोवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पासिंग की कार एमएच 31 एडब्ल्यू 1111 संदिग्ध रूप से शहर में घूम रही थी। इसकी सूचना सायबर सेल को मिली। सायबर सेल की टीम और पंडरी पुलिस ने नाकेबंदी करके कार को मोवा ओवरब्रिज के पास पकड़ा। कार में विजय प्रसाद मालवीय उर्फ राजा बुंदेला, अब्दुल सोहेल उर्फ शाबू और शहजाद अली उर्फ बंटी सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार में दो पेटी अंग्रेजी शराब मिली।

शादी वाले घरों में लोग नहीं पहन रहे मास्क, कलेक्टर हुए नाराज

इसके अलावा लोहे का पाइप, रॉड, कटर, रस्सी व अन्य सामान थे। अक्सर इन सामान का उपयोग चोरी या किसी वारदात में किया जाता है। पुलिस तीनों को मोवा थाने ले गई। वहां तीनों से पूछताछ की गई। इसमें आरोपियों ने बताया कि वे लूट या चोरी करने की तैयारी में घूम रहे थे। तीनों बड़े अपराधी हैं। और नागपुर के अलग-अलग इलाकों में कई गंभीर अपराध कारित कर चुके हैं। तीनों लकडग़ंज महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पहले दिन ही धान की बंपर आवक, महासमुंद पहले नंबर पर, रायपुर दूसरे

20 की चोरी में हैं वांटेड
अब्दुल सोहेल और राजा बुंदेला महाराष्ट्र के हटकेश्वर इलाके में 20 लाख की चोरी में वांटेड हैं। अब्दुल के खिलाफ नागपुर में अपहरण, लूट के 6 अलग-अलग मामले दर्ज हैं। राजा के खिलाफ भी नागपुर में हत्या, लूट सहित 7 मामलों में जेल जा चुका है। 20 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने अब्दुल के परिजनों का पकड़ा था और उनसे 7 लाख रुपए बरामद किया है। इसकी भनक लगते ही अब्दुल फरार होकर रायपुर आ गया।