6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी युवती से मारपीट करने वाला पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार, गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर की थी गाली-गलौज

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट करने, गाली-गलौज और अशोभनीय शब्द से संबोधित करने के मामले की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि टीआई चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आदिवासी युवती से मारपीट करने वाला पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार

आदिवासी युवती से मारपीट करने वाला पुलिस निरीक्षक हुआ गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट करने, गाली-गलौज और अशोभनीय शब्द से संबोधित करने के मामले की जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि टीआई चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने गंज थाने के साथ ही अजाक थाने में भी शिकायत की थी। इस मामले में SC-ST एक्ट के तहत FIR हुई है। नशेड़ी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। SSP प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, आभा एक्का देवेंद्र नगर में गर्ल्स हॉस्टल संचालित करती हैं। शुक्रवार दोपहर को ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे हॉस्टल पहुंचे। वहां गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद एक युवती से गाली-गलौज करते हुए देहव्यापार करने का आरोप लगाया। युवती ने इसका विरोध किया, तो उसकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें: अब IIT भिलाई का सॉफ्टवेयर बताएगा कब बदलना है मशीनों का पार्ट्स, डिटेक्टिव की तरह काम करेगा सिस्टम

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
टीआई चौबे वर्दी में थे। उनकी गुंडई की हरकत हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौबे ने दूसरे कमरे में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद से युवतियां दहशत में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व मकान मालिक भी पहुंच गए और टीआई का विरोध करने लगे।

इसके बाद टीआई चौबे सबको धमकाते देते हुए वहां से चले गए। इसके बाद हॉस्टल संचालिका ने टीआई चौबे के खिलाफ गंज थाने में लिखित शिकायत की। उन्होंने जातिसूचक गाली देने, अनैतिक व्यापार करने का झूठा आरोप लगाते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया।