
लाखों का घोटाला करने वाले कैशियर को पुलिस ने रिमांड पर लिया, साजिश में शामिल हैं कई लोग
रायपुर। Crime News : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाखों रुपए का घोटाला करने वाले सीनियर कैशियर को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे इस घोटाले में एम्स के दूसरे अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि लेखा एवं वित्त शाखा में सीनियर कैशियर योगेंद्र पटेल और अन्य लोगों ने मिलकर बिना नोटिस दिए नौकरी छोड़ने वालों से मिली 28 लाख से ज्यादा राशि का गबन किया है। यह राशि एम्स प्रबंधन के खाते में नहीं पहुंची है। एम्स में नौकरी छोड़ने से पहले नोटिस देना होता है, लेकिन कई डॉक्टर, दूसरे स्टाफ व अन्य लोग बिना सूचना दिए ही नौकरी छोड़ देते हैं। इसके एवज में उन्हें एम्स प्रबंधन में कुछ राशि जमा करनी पड़ती है। यह राशि लाखों रुपए में होती है।
यह भी पढ़ें : ज्वैलरी कारोबारी के यहां 50 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई
20 से ज्यादा मामले
एम्स के लेखा एवं वित्ता शाखा में योगेंद्र के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी सालों से पदस्थ हैं। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने बिना नोटिस के नौकरी छोड़ी है। आशंका है कि इन लोगों से लिए गए लाखों रुपए का गबन कर लिया गया है। फिलहाल एम्स की जांच टीम ने ऐसे 20 मामलों का खुलासा किया है। इसके बाद थाने में एफआईआर करवा दिया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
22 Oct 2023 10:12 am
Published on:
22 Oct 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
