12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील सीडी कांड: CBI ने भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया

छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित अश्लील सीडी कांड में सीबीआई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Minister Porn CD Case

Porn CD Case: CBI register case against Bhupesh Baghel and Vinod Verma

रायपुर . छत्तीसगढ़ के मंत्री की कथित अश्लील सीडी कांड में सीबीआई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने मंत्री राजेश मूणत की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज की है। बतादें कि मंत्री मूणत ने 27 अक्टूबर 2017 को रायपुर के सिविल लाइन थाने में भूपेश बघेल और विनोद वर्मा के खिलाफ अश्लील सीडी बांटने और फिरौती मांगने का आरोप लगाया था।

Read More : अस्पताल में वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पहुंचे 10 हजार अभ्यर्थियों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इससे पहले सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा को न्यायिक रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए विनोद वर्मा को 23 दिसंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

सोमवार को कोर्ट में धारा 156 3 के तहत लगाए गए आपत्ति पर 1 घंटे से अधिक समय तक बहस चली। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद 15 दिसंबर को फैसला सुनाएंगे। विनोद वर्मा के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने पुलिस द्वारा सीडी के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका जताई है।

Read More : पाकिस्तानी हैकर ने CM ऑफिस की वेबसाइट किया हैक, मैसेज लिखकर दी ये चेतावनी

बतादें कि इस सेक्स सीडी कांड ने छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल ला दिया था। कांग्रेस ने इस मामले में मंत्री मूणत से इस्तीफा लेने की मांग की थी और सरकार पर विनोद वर्मा को जबरन फंसाए जाने का आरोप लगाया था। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने अश्लील सीडी को फर्जी करार दिया था।

लेकिन कांग्रेस के हंगामे के बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर मंत्री के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। बतादें कि प्रकाश बजाज के पंडरी स्थित थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने विनोद वर्मा को गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था।