27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DMI में डिप्टी व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 40 पद खाली, आखिर कब शुरू होगी भर्ती?

DMI Reruitment in CG: रायपुर में डीएमई व सीएमई कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न 40 पद खाली हैं।

2 min read
Google source verification
DMI में डिप्टी व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 40 पद खाली, आखिर कब शुरू होगी भर्ती?

DMI Reruitment in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीएमई व सीएमई कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न 40 पद खाली हैं। दो साल पहले भर्ती का प्रस्ताव भेजने के बाद भी शासन कोई सुध नहीं ले रहा है। पहले विधानसभा व बाद में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण भर्ती नहीं हो सकी। वर्तमान में संचालनालय में वर्ग एक से चार के अधिकारियों व कर्मचारियों के पद खाली हैं। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे का नटवरलाल, स्क्रैप माफियाओं को बेच डाला ट्रेन का इंजन, खुलासे ने सभी को किया हैरान

DMI Reruitment in CG: दो साल बाद भी शासन नहीं ले रहा है सुध

शासन से मंजूरी मिलते ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती व्यापमं से करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जबकि क्लास एक व दो की भर्ती CGPSC के माध्यम से होगी। प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही नहीं सवा दो साल से कमिश्नर कार्यालय भी चालू गया है। इसके कारण संचालनालय में अधिकारियों समेत जरूरी स्टाफ की कमी पड़ रही है।

कंप्यूटर ऑपरेटर, प्यून की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत

क्लर्क से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर, प्यून की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। डीएमई कार्यालय में वर्तमान सेटअप तब के हैं, जब प्रदेश में केवल तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। अब कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिसमें 10 सरकारी है। वहीं नर्सिंग कॉलेज भी बढ़कर 145 से ज्यादा हो गई है।

पांच साल पहले महज 30 कॉलेज थे। मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी कॉलेजों का सेक्शन अलग-अलग होता है। यही नहीं स्थापना, वित्त, छात्र शाखा समेत दूसरी शाखाओं की भी जरूरत पड़ती है। कुछ माह पहले नेहरू मेडिकल कॉलेज के बाबुओं को सीएमई कार्यालय में अटैच किया गया था।

नवा रायपुर में हो चुका है कार्यालय शिट

डीएमई कार्यालय 2022 में नवा रायपुर के सेक्टर 19 में पूरी तरह शिट हो गया है। मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टर डिप्टी डायरेक्टर या ओआईसी के बतौर सेवाएं दे रहे थे। मेडिकल कॉलेज व डीएमई कार्यालय पास होने के कारण ये डॉक्टर आसानी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे। अब इसमें परेशानी हो रही है।

अधिकारियों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के नए पदों पर जो भर्ती होगी, वह स्वतंत्र होगा। यानी कॉलेज के डॉक्टरों को ये पद नहीं दिए जाएंगे। दरअसल अब डीएमई कार्यालय शिट होने से डॉक्टरों को ड्यूटी करने में परेशानी हो रही है। इसलिए ये पद भरने की जरूरत पड़ रही है।