
नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमडी पीडियाट्रिक का प्रैक्टिकल खत्म, इस दिन जारी होगा रिजल्ट..देखें Details
रायपुर। Chhattisgarh News: नेहरू मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एमडी पीडियाट्रिक का प्रेक्टिकल खत्म हो गया। रिजल्ट बुधवार या गुरुवार को जारी होने की संभावना है। थ्योरी पेपर का मूल्यांकन नहीं कराया जाएगा। इसलिए रिजल्ट निकालने में कोई देरी नहीं होगी।
एमडी पीडियाट्रिक की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने जुलाई में एग्जाम रद्द कर दिया था। इससे नाराज परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाल ही में सिंगल के बाद डबल बेंच ने विवि के पक्ष में फैसला देते हुए छात्रों की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद विवि ने सोमवार व मंगलवार को 11 पीजी छात्रों का प्रेक्टिकल कराया। इसके लिए दूसरे कॉलेज के एचओडी को इंटरनल नियुक्त किया था।
प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ कि विवि ने एमडी की परीक्षा रद्द की थी। इससे काफी बवाल मचा। दरअसल एनएमसी व विवि के अधिनियम के अनुसार प्रेक्टिकल में एक दिन में केवल 8 छात्रों को शामिल किया जा सकता है। जबकि पीडियाट्रिक विभाग ने 11 छात्रों का प्रेक्टिकल एक दिन में ले लिया था। मामले की शिकायत सीएम व डिप्टी सीएम कार्यालय में भी हुई थी। इसके बाद विवि ने जांच कमेटी बनाई और कमेटी की रिपोर्ट पर परीक्षा रद्द करते हुए दोबारा प्रेक्टिकल कराने का निर्णय लिया था। इस पर कुछ छात्रों ने सवाल उठाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Published on:
22 Nov 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
