
यात्रियों से वसूली के आरोप में जिनका निकला था जुलूस, अब उन्हीं ने पार्किंग ठेकेदार पर लगाया आरोप
Chhattisgarh news: रायपुर के बस स्टैंड में अवैध हॉकरों और बस संचालकों का विवाद थम नहीं रहा है। यात्रियों से वसूली और बदतमीजी करने की शिकायत पर पुलिस ने जिन हॉकरों का जुलूस निकाला था, अब वही लोग शिकायत करने वाले के खिलाफ ही थाने में शिकायत करने पहुंच गए। दो दिन पहले हॉकरों की गुंडागर्दी की शिकायत थाने पार्किँग ठेकेदार और अन्य बस संचालकों ने की थी। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक हॉकरों का पुलिस ने जुलूस निकाला था। इनमें से कुछ हॉकर और बस वालों ने पार्किंग के कर्मचारियों और ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टिकरापारा थाने में शिकायत की।
पुलिस के मुताबिक गुप्ता ट्रैवल्स की बस 2 मई को बसस्टैंड से निकल रहा थी। पार्किंग के कर्मचारियों ने बस को 22 फरवरी से 2 मई 2023 तक पार्किंग में ही खड़ी होने का दावा करते हुए 7000 रुपए का बिल थमा दिया। बस वाले ने बिल की राशि देने से इनकार कर दिया। उसने बिल वाले अवधि में बस के बाहर होने के सबूत के रूप में टोलनाका की रसीद भी दिखाया। ठेकेदार के कर्मचारी नहीं माने। इसके बाद बस वालों ठेकेदार अनवर अली के नाम से टिकरापारा थाने में शिकायत की। शिकायत करने वालों कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनका पिछले दिनों जुलूस निकला था।
झूठा आरोप है
ठेकेदार अनवर अली का कहना है कि वसूली का आरोप झूठा है। पार्किंग स्थल से कई बस संचालक शुल्क बाद में देने का आश्वासन देकर निकल जाते हैं। कुछ दिन से इस पर रोक लगाया गया। जिस बस के 7000 शुल्क होने की बात हो रही है। इसमें बिलिंग मशीन में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है। इसे दिखवाया जा रहा है। अवैध वसूली करने वाले हॉकरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। इस कारण मामले को दूसरी ओर मोड़ा जा रहा है।
Published on:
05 May 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
