29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों से वसूली के आरोप में जिनका निकला था जुलूस, अब उन्हीं ने पार्किंग ठेकेदार पर लगाया आरोप

Raipur news: यात्रियों से वसूली और बदतमीजी करने की शिकायत पर पुलिस ने जिन हॉकरों का जुलूस निकाला था, अब वही लोग शिकायत करने वाले के खिलाफ ही थाने में शिकायत करने पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
file photo

यात्रियों से वसूली के आरोप में जिनका निकला था जुलूस, अब उन्हीं ने पार्किंग ठेकेदार पर लगाया आरोप

Chhattisgarh news: रायपुर के बस स्टैंड में अवैध हॉकरों और बस संचालकों का विवाद थम नहीं रहा है। यात्रियों से वसूली और बदतमीजी करने की शिकायत पर पुलिस ने जिन हॉकरों का जुलूस निकाला था, अब वही लोग शिकायत करने वाले के खिलाफ ही थाने में शिकायत करने पहुंच गए। दो दिन पहले हॉकरों की गुंडागर्दी की शिकायत थाने पार्किँग ठेकेदार और अन्य बस संचालकों ने की थी। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक हॉकरों का पुलिस ने जुलूस निकाला था। इनमें से कुछ हॉकर और बस वालों ने पार्किंग के कर्मचारियों और ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टिकरापारा थाने में शिकायत की।

पुलिस के मुताबिक गुप्ता ट्रैवल्स की बस 2 मई को बसस्टैंड से निकल रहा थी। पार्किंग के कर्मचारियों ने बस को 22 फरवरी से 2 मई 2023 तक पार्किंग में ही खड़ी होने का दावा करते हुए 7000 रुपए का बिल थमा दिया। बस वाले ने बिल की राशि देने से इनकार कर दिया। उसने बिल वाले अवधि में बस के बाहर होने के सबूत के रूप में टोलनाका की रसीद भी दिखाया। ठेकेदार के कर्मचारी नहीं माने। इसके बाद बस वालों ठेकेदार अनवर अली के नाम से टिकरापारा थाने में शिकायत की। शिकायत करने वालों कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनका पिछले दिनों जुलूस निकला था।

यह भी पढ़े: मॉडर्न जमाने में बैलगाड़ी से दुल्हनिया लेने निकला दूल्हा, देखने उमड़ी भीड़

झूठा आरोप है

ठेकेदार अनवर अली का कहना है कि वसूली का आरोप झूठा है। पार्किंग स्थल से कई बस संचालक शुल्क बाद में देने का आश्वासन देकर निकल जाते हैं। कुछ दिन से इस पर रोक लगाया गया। जिस बस के 7000 शुल्क होने की बात हो रही है। इसमें बिलिंग मशीन में कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है। इसे दिखवाया जा रहा है। अवैध वसूली करने वाले हॉकरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। इस कारण मामले को दूसरी ओर मोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़े:CG Crime News: तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, पत्थर बांधकर डूबाया