23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE : युवा मितान सम्मेलन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- दुर्भाग्य से देश की बागडोर नफरत फैलाने वालों के हाथ में…

Rahul gandhi in Raipur : मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से देश की बागडोर नफरत फैलाने वालों के हाथ में है। लेकिन हमारी सोच वैसी नहीं है...

2 min read
Google source verification
cm_bhupesh_baghel_with_rahul.jpg

रायपुर। Rahul gandhi in Raipur : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते लगातार नेताओं के दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं। यहां नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेेल ने राहुल गांधी का स्वागत किया। वहीं अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से देश की बागडोर नफरत फैलाने वालों के हाथ में है। लेकिन हमारी सोच वैसी नहीं है। बीजेपी की सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती है। कांग्रेस सरकार जनता के लिए काम करती है।


Rahul gandhi in Raipur : कार्यक्रम में मौजूद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए कोई कार्य ऐसा नहीं है जो वो नहीं कर सकते। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया। राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है। आज हर युवा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। जिसके बाद राजीव युवा मितान सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने दिया।

Rahul gandhi in Raipur : इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष नंदकुमार साय उपस्थित हैं।

देखें लाइव अपडेट

- आने वाले 5 साल में 12-15 लाख लोगों के लिए रोज़गार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

- मैं साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

- पीएम मोदी को बताना चाहिए, कि वे अडानी पर जांच क्यों नहीं करते। कांग्रेस सरकार झूठे वादे नहीं करती। पीएम मोदी ने कहा कि, काला धन वापस आएगा। लेकिन उल्टा देश का धन बाहर जा रहा है। इंटरनेशनल न्यूजपेपर कह रहे हैं।

- युवा आए इसके लिए राजीव युवा क्लब बनाया है। हर क्लब को 1 लाख मिलेगा।
- हमने इसलिए जोड़ा है क्योंकि आप इसे चलाने के लिए आप अपनी भागीदारी दे। हम आप में ही से नेता चुनकर आए।
- आदिवासियों के लिए कहा कि हम आदिवासी के लिए पेसा कानून लाया। इस दौरान आदिवासी का मतलब भी समझाया। कहा कि आपके जंगल, जमीन पर आपका हक बनता है। हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा अपने सपने को पूरा करें। हमारी सरकार मदद के लिए हमेशा तैयार है। जबकि बीजेपी चाहती है कि आदिवासी सिर्फ जंगल में रहे। उनका कहना है कि आप हिंदुस्तान के मालिक नहीं है। जबकि हम कहते हैं कि आपको जल, जंगल का हक मिलना चाहिए। ये फर्क है बीजेपी और कांग्रेस में।

- पूरे देश में बीजेपी के लोग नफरत फैला रहे हैं इनमें चाहे मणिपुर, नागालैंड हो.. लेकिन वहां जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों में मोहब्बत फैलाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। हम जोड़ते हैं और वो नफरत फैलाते हैं, हम मजदूरों, किसानों के लिए काम करते है, जबकि वो अरबपतियों के लिए काम करते हैं।