9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली जाने वाली सबसे सस्ती ट्रेन को रेल राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, बोले- गरीबों को तोहफा

दिल्ली जाने वाले यात्री बिना रिजर्वेशन कर सफर कर सकेंगे

3 min read
Google source verification
CG News

रायपुर . रायपुर रेलवे स्टेशन से दुर्ग-फि रोजपुर-दुर्ग नई यात्री गाड़ी अन्त्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सांसद रमेश बैस, सांसद छाया वर्मा, विधायक श्रीचंद सुंदरानी और महापौर प्रमोद दुबे मौजूद थे। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि अब दिल्ली जाने वाले यात्री बिना रिजर्वेशन कर सफर कर सकेंगे।

तेजी से देश की प्रगति हो रही है..
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने कहा कि यह गरीब तबके के लोगों को सस्ती दर पर अच्छी रेल यात्रा का अनुभव कराएंगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि ये गरीबों के लिए बनाई गई है। यह राजधानी एक्सप्रेस की तरह बनाया गया है। यकीनन तेजी से देश की प्रगति हो रही है। वहीं इन 4 साल में जो परिवर्तन दिखा है, उतना 25 साल में नहीं दिखा है।

मुझे खुशी है ट्रेन की शुरूआत रायपुर से हो रही है..
सीएम रमन सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस ट्रेन की शुरुआत यहां से हो रही है। इसका नाम दीनदयाल के नाम के साथ होने से यह उनके सपने को साकार कर रही है। आम लोगों को अच्छी सुविधा के साथ ट्रेन मिल रही है। अब आराम से दिल्ली और फिरोजपुर जा सकते हैं। मैने पीयूष गोयल से सीधी बात की है। भाटापारा में भी स्टापेज की मांग है,वो भी पूरा हो जाएगा।

रिजर्वेशन की नहीं है कोई जरुरत
इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको पहले से रिजर्वेशन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस ट्रेन के सभी कोच जनरल लेकिन हाईटेक होंगे। यहां सफर करने वाले सभी यात्रियों को एकसमान सुविधा मिलेंगी। यह ट्रेन मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन से शुरू होगी। बाद में 6 मई से यह ट्रेन दुर्ग ? से निकलकर संपर्कक्राति के रूट से दिल्ली जाएगी।

कम किराया भी है यात्रियों के लिए एक तोहफा
इस ट्रेन का रायपुर से दिल्ली तक के सफर का किराया सिर्फ 350 रुपए है। इतने कम किराये के बावजूद ये ट्रेन सिर्फ 20 घंटे में आपको दिल्ली पंहुचा देगी। जबकि अन्य सुपरफास्ट ट्रेने वहां पहुंचने में 25 से 27 घंटे का समय लेती है। इस अंत्योदय एक्सप्रेस के केवल 17 ही स्टॉपेज बनाए गए हैं ।

जनरल बोगियां, लेकिन हाईटेक सुविधाएं
इस अंत्योदय एक्सप्रेस की सभी बोगियां जनरल हैं । लेकिन इन जनरल कोचों को अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है। इसमें हर कूप में 4 बर्थ है। ऊपर वाले बर्थ में लगेज रखा जा सकता है। इस टर्न में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं । साथ ही एलईडी डिस्प्ले भी है, जिसमे ट्रेन के अंदर से स्टेशन का नाम डिस्प्ले होगा।

इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन
यह गाड़ी 02895 रायपुर-फि रोजपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होकर बिलासपुर , पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मुड़वारा, सागर, दमोह, झांसी, दिल्ली सफदरगंज, रोहतक, जींद, जकाल, मनसा, भटिंडा, फ रीदकोट होकर फि रोजपुर बुधवार शाम ६ बजे पहुंचेगी। दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग अन्त्योदय एक्सप्रेस सेवा अनारक्षित यात्री गाड़ी सेवा है।