7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF की महिलाकर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन से लैस करेगा रेलवे, जानें इस फैसले की वजह..

CG News: रायपुर स्टेशन और ट्रेनों में तैनात आरपीएफ की महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने महिला दिवस पर अहम फैसला लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
RPF की महिलाकर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन से लैस करेगा रेलवे, जानें इस फैसले की वजह..

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन और ट्रेनों में तैनात आरपीएफ की महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रशासन ने महिला दिवस पर अहम फैसला लिया। महिला कर्मियों को प्रभावी और गैर-घातक उपकरण मुहैया कराया जाएगा। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के महिलाओं के सशक्तीकरण और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: मिर्च स्प्रे कैन से लैस करेगा रेलवे

महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों को मिर्च स्प्रे कैन से लैस करने का निर्णय लिया है। यह गैर-घातक, लेकिन प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को कठिन परिस्थितियों से निपटने में मदद करेगा। विशेष रूप से उन महिला यात्री जो अकेले या बच्चों के साथ सफर करती हैं।

मिर्च स्प्रे कैन उपलब्ध कराकर, महिला आरपीएफ कर्मियों को एक अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण देना तय किया है ताकि वे खतरों को रोकने, उत्पीड़न की घटनाओं का तुरंत जवाब देने और संवेदनशील स्थानों जैसे कि दूरस्थ रेलवे स्टेशनों, चलती ट्रेनों और दूरस्थ रेलवे स्थानों में आपातकालीन स्थितियों को प्रभावी ढंग से संभाल सकेंगी।