17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Raipur Accident: 13 मृतकों की हुई पहचान, पूर्व CM बोले – दो दिन में गई 23 की जान… देखें Video

Road Accident: छत्तीसगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बघेल ने कहा कि कल और आज को मिलाकर सड़क दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मृत्यु हुई है।

Google source verification

Raipur Accident: छत्तीसगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बघेल ने कहा कि कल और आज को मिलाकर सड़क दुर्घटनाओं में 23 लोगों की मृत्यु हुई है। मैं उनके प्रति शोक व्यक्त करता हूं। सरकार इसको गंभीरता से ले और आगे ऐसी दुर्घटनाएं ना हों, इसके लिए उपाय किए जाएं। रायपुर में भीषण सड़क हादसा हुआष बच्चों के जन्मोत्सव से लौट रहे 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना में मरने वाले

भूमि साहू पिता सुशील साहू, 6 वर्ष साकिन आनंद गांव बेरला, उमंग साहू पिता सुशील साहू, 4 माह साकिन आनंद गांव थाना बेरला बेमेतरा, गीता साहू पति हीरा राम साहू ग्राम मोहंदी धरसीवां, प्रभा साहू पति रोहित कुमार, साकिन मोहंदी धरसीवां, नंदनी साहू पति थानू साहू 60 वर्ष साकिन मोहंदी धरसीवां, एकलव्य उर्फ वासु साहू पिता विक्रम साहू, 7 वर्ष साकिन मोहंदी, धरसीवां, कुंती साहू पति मोती साहू, 55 वर्ष साकिन चतौद, कीर्ति साहू पति दूजे राम साहू साकिन चतौद, टिकेश्वरी साहू पति संदीप साहू, साकिन चतौद, टिकेश्वरी साहू पति विष्णु साहू, साकिन मनहोरा, महिमा साहू पिता केदार नाथ साहू, 18 वर्ष साकिन गोंदवारा थाना खमतराई, वर्षा साहू पति सुशील साहू, 27 वर्ष साकिन आनंद गांव थाना बेरला, राजबती साहू पति रामाधार साहू 60 वर्ष साकिन नगपुरा थाना मंदिर हसौद।

इन गांवों के हैं मरने वाले

बेरला 3, मोहंदी 4, चटोद 3, मनहोरा 1, गोंदवारा 1, नगपुरा 1