
हैदराबाद के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट 12 से
New flight of Indigo Airlines will start: रायपुर । स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हैदराबाद के लिए 12 से 29 जुलाई तक इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट शुरू होगी। 180 सीटर फ्लाइट का संचालन बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। विमानन कंपनी द्वारा सभी ट्रैवल्स संचालकों को इसकी सूचना भेजी गई है। साथ ही उन्हें टिकटों की बुकिंग शुरू करने को कहा गया है।
यह फ्लाइट हैदराबाद से 2.10 बजे उड़ान भरने के बाद शाम 4 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4.20 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद शाम 6 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। बता दें कि इस समय इंडिगो एयरलाइंस की 3 फ्लाइटें रायपुर से हैदराबाद के बीच चलती हैं। इस मार्ग में यात्रियों की संख्या को देखते हुए चौथी फ्लाइट का संचालन 18 दिनों के लिए शुरू किया जा रहा है। निर्धारित अवधि के बाद इस नई फ्लाइट के विस्तार करने पर विचार किए जाने की संभावना ट्रैवल्स संचालकों द्वारा जताई जा रही है।
फ्लाइट कम, यात्री ज्यादा
Hyderabad's new flight will start: हवाई सफर करने वालों की संख्या बढ़ने के बाद भी विमानन कंपनियों द्वारा फ्लाइटों का संचालन कम किया जा रहा है, जहां जून 2022 में कुल 1666 फ्लाइट से 1 लाख 87,578 यात्रियों का आवागमन हुआ। वहीं इसी अवधि में 2023 के दौरान 18 फीसदी कमी करते हुए 1412 फ्लाइट चलाई गई। इसमें 2 लाख 7389 यात्रियों ने सफर किया। इसमें पिछले साल की अपेक्षा 10.56 फीसदी अधिक यात्रियों ने हवाई यात्रा की।
छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अजय ट्रैवल्स का संचालक रमन जादवानी का कहना है कि फ्लाइट कम होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने से निर्धारित किराए में 25 से 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में रायपुर से दिल्ली का किराया 5500 से 6000 तक रहता है।
Published on:
06 Jul 2023 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
