हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में अगले शिक्षण सत्र से बीए एलएलबी की 60 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अभी 160 सीटें हैं। नए सत्र से इसे बढ़ाकर 220 कर दिया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ के छात्रों को भी फायदा होगा, क्योंकि लॉ यूनिवर्सिटी की 50 फीसदी सीटें छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए रिजर्व है। सीटें बढऩे से राज्य का कोटा 80 से बढ़कर 110 सीटें का हो जाएगा।