24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सक्लूसिव : लॉ यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी की 60 सीटें बढ़ाने की कवायद

160 से बढ़कर यूजी की हो जाएंगी 220 सीटें, छत्तीसगढ़ का कोटा 80 सीटों से बढ़कर हो जाएगा 110

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Feb 16, 2016

hidayatullah national law university raipur

hidayatullah national law university raipur

दिलीप साहू . रायपुर.
हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) में अगले शिक्षण सत्र से बीए एलएलबी की 60 सीटें बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अभी 160 सीटें हैं। नए सत्र से इसे बढ़ाकर 220 कर दिया जाएगा। इससे छत्तीसगढ़ के छात्रों को भी फायदा होगा, क्योंकि लॉ यूनिवर्सिटी की 50 फीसदी सीटें छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए रिजर्व है। सीटें बढऩे से राज्य का कोटा 80 से बढ़कर 110 सीटें का हो जाएगा।

हॉस्टल में 1600 की क्षमता

बीएएलएलबी पांच वर्षीय कोर्स है। इसलिए विश्वविद्यालय परिसर में ही छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा जरूरी है। विवि के प्रबंधन के मुताबिक सीटें बढ़ाने से पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में नई हॉस्टल बिल्डिंग बनकर तैयार है। अब कैंपस में छात्रों के लिए 1600 क्षमता वाला हॉस्टल उपलब्ध है।

राज्य के छात्रों के लिए अलग क्लास

एचएनएलयू में देश के अलग-अलग राज्यों के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। अन्य प्रदेश की तुलना में छत्तीसगढ़ के छात्र (खासकर एससी-एसटी) अंग्रेजी विषय में कमजोर होते हैं। ऐसे छात्रों के लिए विवि प्रबंधन द्वारा अलग से क्लास चलाई जाती है।

दो-तीन साल से बढ़ा है क्रेज

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के माध्यम से देशभर की 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है। एचएनएलयू का पिछले दो-तीन साल में क्रेज बढ़ा है। एचएनएलयू को टॉप-10 में शामिल किया गया है। देशभर में सौ से अधिक लॉ यूनिवर्सिटी एवं इंस्टीट्यूट हैं। क्लैट के अंतर्गत आने वाले 16 लॉ यूनिवर्सिटी में एचएनएलयू की रैंकिंग छठवें नंबर पर है।

वर्तमान में बीए एलएलबी की सीटें

कैटेगरी ऑल इंडिया छत्तीसगढ़

एससी 12 10

एसटी 06 26

ओबीसी 00 11

अनारक्षित 62 33

संबंधित खबरें

कुल 80 80

हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुखपाल सिंह ने कहा, विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पिछले कुछ सालों से छात्रों का रुझान बढ़ा है। इसके साथ ही यहां सुविधाओं में विस्तार किया गया है। इसे देखते हुए बीए एलएलबी में 60 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।