2.30 बजे सराफा बाजार धरना स्थल से महा रैली निकल कर सत्तिपरा लाखेनगर फूल चौक, जय स्तम्भ चौक से कोतवाली चौक पहुची। जहाँ पर आम सभा का आयोजन किया गया।सभा को संघ के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जनप्रतिनिधि के समर्थन के बाद सराफा व्यापारी फिर से महा बंद की फिरसे तैयारी की जा रही हैं। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हो सकी है।