
faishon dizainer komal sandhu
ताबीर हुसैन@ रायपुर . विशाल नगर की कोमल संधु के डिजाइन कपड़े सेलिब्रेटिज को भा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में इसे साझा करते हुए पसंदीदा बताया है। जब कोमल को पता चला कि उनकी डिजाइन को सेलिब्रेटिज ने इंस्टा में शेयर किया है तो वे खुशी से उछल पड़ीं। हमने जब इंस्टा पर शहर की कोमल के नाम पर पोस्ट देखी तो उन्हें सर्च किया। कोमल को भी नहीं मालूम था कि उनके डिजाइन को सेलेब्रिटिज ने इंस्टा पर पोस्ट किया है और उसमें धड़ाधड़ लाइक्स आ रहे हैं। कोमल के पिता सुरेंद्र संधु कहते हैं कि हमें इसकी काबिलियत पर यकीन था। जब कोमल ने हमसे फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने की इच्छा जताई थी तो हमने फौरन हामी भरी थी। क्योंकि हमको मालूम था कि यह इस फील्ड में कुछ खास कर सकती है।
इन्होंने शेयर किए इंस्टा पर
टीवी एक्ट्रेस श्रेणु पारिख
उतरन की इच्छा फेम टीना दत्ता
साउथ की एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी
फैशन के प्रति बचपन से था इंटरेस्ट
कोमल ने बताया कि फैशन के प्रति बचपन से रुझान है। इसलिए इसका कोर्स भी किया। मुंबई में स्टाइलेस के जरिए डिजाइन भेजा करती थीं। इसके बाद डायरेक्ट कॉन्टेक्ट शुरू किया। सालभर ही हुए हैं इन्हें पढ़ाई के बाद इस फील्ड में आए। एक सवाल के जवाब में कोमल ने बताया कि आप चाहें रायपुर में रहें या मुंबई में, आपका पैशन मायने रखता है। जब आप ठान लेते हैं कि कुछ करना है तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते चले जाते हैं। मेरे साथ भी एेसा ही कुछ हुआ है।
लड़कियों को करूंगी मोटिवेट
कोमल कहती हैं कि आज की तारीख में लड़कियां हर वह काम कर सकती हैं जो वे करना चाहती हैं। रायपुर की लड़कियों में काबिलियत है। हुनर भी है लेकिन उन्हें थोड़ा पुश करने की जरूतर है। अभी तो मेरी शुरुआत है लेकिन जब मैं इस काबिल बन जाऊं कि औरों की मदद कर सकूं तो मेरी पहली च्वॉइस यही रहेगी कि यहां की युवतियों को गाइड करूं और उन्हें मोटिवेट करूं।
Published on:
23 Jun 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
