विधानसभा में सोमवार को शाम 4.30 बजे होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्री व पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल होंगे। इस आयोजन में लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान कुमार की कविताओं के साथ फाग भी होगा।