13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘AR रहमान के लिए गाना म्यूजिकल चैलेंज होता है’ : बेनी दयाल

दक्षिण भारतीय सिंगर बेनी दयाल इन दिनों एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रिएलिटी शो द वायस इंडिया सीजन 2 में नजर आ रहे हैं...

2 min read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Dec 13, 2016

Benny Dayal,

Benny Dayal,

अमित कुमार ओनकर/रायपुर.
पप्पू कांट डांस साला, 'कैसे मुझे तुम मिल गई..., 'बदतमीज दिल'.. सहित कई बेहतरीन गीतों को अपनी आवाज देने वाले दक्षिण भारतीय सिंगर बेनी दयाल इन दिनों एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रिएलिटी शो द वायस इंडिया सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। उनके लिए किसी रिएलिटी शो में कोच और जज बनने का यह पहला मौका है। इसके लिए वह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पेश है इस सिलसिले में उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...


द वायस इंडिया सीजन 2 जैसे सिंगिंग रिएलिटी शो में कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कैसा एक्सपीरियंस है?

जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है। यह काफी बड़ा चैलेंज है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।


इस चैलेंज को कैसे स्वीकार करेंगे ?

जवाब : मुझे इसमें प्रतिभागियों को जज करने के साथ ही उनके कोच की भूमिका भी निभाना है। इसके अलावा दूसरी टीमों के साथ टक्कर भी लेना है। सभी सिंगर्स काफी टैलेंटेड हैं। दूसरे कोचों का स्टैंडर्ड काफी हाई है। उनसे काफी चुनौती मिलने वाली है।


इस शो में आप नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इस पर कितनी मेहनत की है?

जवाब:ज्यादा तो नहीं लेकिन मेरा यह लुक खुद मेरा स्टाइल है। मुझे समय-समय पर अपना लुक चेंज करना पसंद है।


आपका जन्म केरल में हुआ है। आपको शुरुआत में हिंदी गानों को गाने में कितनी दिक्कतें हुई?

जवाब: मैं दक्षिण भारतीय राज्य से हूं। मेरी कुछ पढ़ाई आबू-धाबी में हुई है। इसके बाद भी मैंने शुरू से ही हिंदी पढ़ी और बोली है। इस कारण मुझे ज्यादा परेशानियां नहीं हुई।


मलयालम, मराठी, तेलगु और
हिंदी में गाने के बाद कौन सी भाषा में गाना चाहते हैं?

जवाब: मुझे पंजाबी भाषा में गाने का मौका नहीं मिला है। पंजाबी गाने हमेशा ही लोगों की पसंद होते हैैं। पंजाबी में गाना मेरा सपना है।


एआर रहमान ने आपको कैसे ब्रेक दिया, इसके पीछे की क्या कहानी है?

जवाब : मुझे बचपन में डांस का शौक था। इसके लिए अक्सर गाने सुना करता था। इससे गायकी का शौक पैदा हुआ। बाद में बीपीओ की नौकरी छोड़कर गायक बनने निकल पड़ा। स्टेज पर गाना शुरू किया और एक दिन एआर रहमान की नजर मुझ पर पड़ गई। उन्होंने मुझे ब्रेक दिया। शुरुआत तमिल, तेलगु और मलयालम से की। इसके बाद उनके लिए कई गाने गाए।


एआर रहमान के साथ गाना कितना चैलेंजिंग होता है?

जवाब : एआर रहमान के लिए गाना म्यूजिकल चैलेंज होता है। वह काफी अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर हैं। कभी सिंगर्स पर दबाव नहीं बनाते। वह सिंगर्स को हमेशा प्रेरित करते रहते हैं।


आपका सपना किस म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करने का है ?

जवाब : मेरा सपना है कि मैं विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का है। वह एक बेहतरीन हरफनमौला कलाकार हैं। अगर मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य होगा।