पप्पू कांट डांस साला, 'कैसे मुझे तुम मिल गई..., 'बदतमीज दिल'.. सहित कई बेहतरीन गीतों को अपनी आवाज देने वाले दक्षिण भारतीय सिंगर बेनी दयाल इन दिनों एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे सिंगिंग रिएलिटी शो द वायस इंडिया सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। उनके लिए किसी रिएलिटी शो में कोच और जज बनने का यह पहला मौका है। इसके लिए वह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। पेश है इस सिलसिले में उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...