कोडोपी ने कहा वो और उनकी बुआ सोनी सोढ़ी पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए गए आदिवासियों के हक में लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की है। औरतों पर बालात्कार, फर्जी एनकाउंटर, लूटपाट आदि कई मामलों को वो पुलिस जवानों के खिलाफ उजागर भी कर चुके हैं। लेकिन उन पर ही केस कर मुंह बंद किया जा रहा है।