28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#LingaramKodopi: राष्ट्रपति जी..मौत के साए में जी रहे हैं आदिवासी

सोनी सोढी के भतीजे लिंगाराम कोडोपी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बस्तर में आदिवासियों पर पुलिस के अत्याचार को लेकर पत्र लिखा है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Mar 21, 2016

LingaramKodopi writes 2 President

LingaramKodopi writes 2 President

रायपुर/बस्तर.
सोनी सोढ़ी पर हुए केमिकल अटैक
के बाद पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त किए जा रहे सोढी के भतीजे लिंगाराम कोडोपी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बस्तर में आदिवासियों पर पुलिस के अत्याचार को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि बस्तर में इस समय पुलिस आतंक का पर्याय बनी हुई है। पुलिस की प्रताडऩा और दमनकारी नीतियों से गरीब आदिवासी डरे, सहमे हुए हैं। कोडोपी ने राष्ट्रपति से शीघ्र हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।


आम
आदमी पार्टी की नेता पर हमला, चेहरे पर पोता केमिकल - See more at:
http://www.patrika.com/news/crime/aap-leader-soni-sori-attacked-hospitalised-1177981/#sthash.b1go9p2v.dpuf

पत्र में बस्त

आम
आदमी पार्टी की नेता पर हमला, चेहरे पर पोता केमिकल - See more at:
http://www.patrika.com/news/crime/aap-leader-soni-sori-attacked-hospitalised-1177981/#sthash.b1go9p2v.dpuf
र का दर्द किया बयां

बस्तर में पुलिस निरंकुश होकर काम कर रही है। यहां जब चाहे आदिवासियों को नक्सली बताकर मार दिया जाता है। उनकी औरतों का बलात्कार कर घरों में लूटपाट की जाती है। जिसकी कई बार शिकायतें की गई लेकिन न्याय मिलने की जगह शिकायत करने वाले पर ही केस कर कानूनी प्रक्रिया में उलझा दिया जाता है। आलम यह है कि बस्तर में आदिवासी हर दिन मौत के साये में जीने के लिए मजबूर हैं।


एसआरपी कल्लूरी पर लगाए संगीन आरोप


राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कोडोपी ने बस्तर आईजी एसआरपी कल्लरी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा सोनी सोढ़ी पर कैमिकल अटैक की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है लेकिन वो कल्लूरी की शह पर अपराधियों की जगह सोढी के परिजनों को पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त कर रही है। साथ ही कल्लूरी ने मुझे एनकाउंटर में मारने की धमकी दी है।

यह भी पढ़े:सोनी सोढ़ी पर हमले में बस्तर आईजी कल्लूरी का है हाथ-स्वामी अग्रिवेश

आदिवासियों के हक में लड़ाई लडऩे पर ले रहे हैं बदला


कोडोपी ने कहा वो और उनकी बुआ सोनी सोढ़ी पुलिस द्वारा प्रताडि़त किए गए आदिवासियों के हक में लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसकी उन्होंने कई बार शिकायत भी की है। औरतों पर बालात्कार, फर्जी एनकाउंटर, लूटपाट आदि कई मामलों को वो पुलिस जवानों के खिलाफ उजागर भी कर चुके हैं। लेकिन उन पर ही केस कर मुंह बंद किया जा रहा है।


फेसबुक पर लिखा था कल्लूरी एनकाउंट में मार देंगे मुझे


कुछ दिन पहले लिंगाराम कोडोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि सोनी सोढी पर कैमिकल अटैक मामले में उन्हें जबरन घसीटा जा रहा है। साथ ही बस्तर आईजी ने धमकी भी दी है कि वो उसका एनकाउंटर करवा देंगे।


हस्तक्षेप करने और मिलने का मांगा समय


लिंगाराम कोडोपी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि आदिवासियों पर जो अत्याचार किया जा रहा है उसे रोकने के लिए आपका हस्तक्षेप बहुत जरूरी है। आप आदिवासियों के प्रतिनिधि हो इसलिए आप हमें मिलने का समय दें। जिससे हम बस्तर की वास्तविक स्थिति बता सकें।