7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Raipur news : फ्रेशर पार्टी में झूमें स्टूडेंट्स, SEE PICS

2 min read
Google source verification
Raipur news

रायपुर@पत्रिका। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के मैनेजमेंट, कामर्स, कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने मैत्रीपूर्ण माहौल में नए छात्रों का स्वागत किया। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कॉलेज ऑडीटोरियम में एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

Raipur news

फ्रेशर्स की श्रृंखला 3 दिनों की अवधि में सम्पन्न हुआ, जहां 24 सितंबर 2024 को मैनेजमेंट विभाग ने अपने विभाग के लिए दक्षिण भारतीय थीम पर परिचय नामक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां छात्र सुंदर दक्षिण भारतीय पोशाक पहनकर आए। कामर्स विभाग ने 25 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया के विभिन्न प्रसिद्ध मेमों की पार्टी थीम के साथ मेमे पार्टी शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया

Raipur news

और जहां छात्रों को थीम के अनुरूप दिलचस्प पोशाकें पहनाई गईं। कंप्यूटर, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइन और मानविकी विभाग ने 26 सितंबर 2024 को प्रोम और मास्करेड थीम के साथ शुभारंभ शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां फ्रेशर्स थीम के अनुसार विभिन्न दिलचस्प पोशाकों में और एक मुखौटा में नजर आये।

Raipur news

सभी कार्यक्रम कॉलेज के गणमान्य व्यक्तियों और सभी संबंधीत विभागों के विभागाध्यक्ष के स्वागत के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में सभी विभागांे के सिनियर्स द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई और जूनियर्स के लिए विभिन्न खेलों का आयोेजन किया गया। कार्यक्रम के अगली कडी में सभी जूनियर्स ने रैंप वॉक में भाग लिया। सम्बोधन की कडी में प्राचार्य ने छात्रों को कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों के साथ उनके एक सर्वांगीण विकास के बारे में संबोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Raipur news

माननीय अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित किया और इस फ्रेशर पार्टी का मतलब बताया उन्होंने जीवन के हर पल को जीने की बात कही। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। फ्रेशर्स को उनके अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर टाईटल से नवाजा गया.