सदन में प्रदेश सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल सकते में आ गए जब बीजेपी के विधायक ने ही उनसे घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड को लेकर सवाल दाग दिया। दरअसल मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी, छत्तीसगढ़ विद्युत ट्रेडिंग कंपनी घाटे में चल रहे हैं। इस पर तुरंत बीजेपी विधायक ने बिजली बोर्ड को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। विधायक ने मंत्री से पूछा - बोर्ड फायदे में था या बोर्ड को 5 कंपनियों में बदलना फायदे में रहा। विधायक के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि तब बोर्ड फायदे में था।