21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंकज विक्रम अपार्टमेंट में फिर से चोरी, 4 लाख का सामान पार

चोरी की खबर पर पुलिस छानबीन में जुटी है। खबर है अपार्टमेंट में काम करने वाले कुछ संदेही पकड़ में आए हैं। जल्द खुलासा हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jan 15, 2016

theft

theft

रायपुर.
कटोरा तालाब का शहीद वीर पंकज विक्रम अपार्टमेंट एक बार फिर चोरों के निशाने पर आया। यहां 10 दिन के भीतर यह दूसरी चोरी है। चोरी का तरीका भी एक जैसा ही है। दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसना और सामान को बिखराना। इस बार शातिर चोरों ने व्यापमं की डिप्टी कंट्रोलर भारती यजुर्वेदी के घर को चुना। यहां 4 लाख की चोरी की गई। महंगे जेवर समेत कुछ कैश रकम भी गायब है।


चोरी की खबर पर पुलिस छानबीन में जुटी है। खबर है अपार्टमेंट में काम करने वाले कुछ संदेही पकड़ में आए हैं। जल्द खुलासा हो जाएगा। सिविल लाइंस थाना अंतर्गत पंकज विक्रम अपार्टमेंट में गुरुवार को व्यवसायिक परीक्षा मंडल की डिप्टी कंट्रोलर के यहां बड़ी चोरी की खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए। महज 10 दिन के भीतर इसी अपार्टमेंट में दूसरी चोरी से इलाके में दहशत है।


10 दिन में दूसरी चोरी, पैटर्न एक जैसा

पुलिस ने गुरुवार को अपार्टमेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की। मालूम हुआ है कि पहले की तरह इस बार भी चोर ने दरवाजे का कुंडा उखाड़ दिया। अफसर के फ्लैट में अंदर प्रवेश कर एक कमरे से महंगे जेवर चुरा लिए। चोरी करते हुए अज्ञात ने अलमारी में सामान को ठीक वैसे ही बिखराया, जैसा कि पहली चोरी में किया था। मेन गेट के रास्ते से को ही भागने के लिए चुना। मौके के हालात देखकर पुलिस को किसी करीबी पर शक है। लिहाजा इसी कड़ी में कुछ पुराने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


इसके पहले आबकारी अफसर के यहां चोरी

कुछ रोज पहले ही इस अपार्टमंेट में आबकारी अफसर के यहां चोरी हुई थी। अफसर व उसके परिवार के सदस्य केरल शीतकालीन अवकाश मनाने फैमिली के साथ गए थे। तभी अज्ञात चोरों ने उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को बिखराते हुए महंगे जेवर ले उड़े। चोरी तकरीबन 2 लाख रुपए की हुई थी।


लगातार चोरियां, पुलिस के पास नहीं है कोई प्लान

शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार चोरियों की वारदात बढ़ी है। इनमें खास वर्ग को भी निशाना बनाया जा रहा है। अवंति विहार में बैंक मैनेजर के यहां चोरी। पिं्रस कॉलोनी समेत मोवा के कई इलाकों में चोरियों ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक इनमें से एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया जा सका है।


दूसरी बार चोरी उजागर होने पर संदिग्ध चेहरों की धरपकड़ करने टीमें लगाई गईं हैं। मामले का जल्द खुलासा होगा।

संबंधित खबरें


संजय कुमार धु्रव,सीएसपी, रायपुर सिटी