पुलिस ने गुरुवार को अपार्टमेंट पहुंचकर जांच पड़ताल की। मालूम हुआ है कि पहले की तरह इस बार भी चोर ने दरवाजे का कुंडा उखाड़ दिया। अफसर के फ्लैट में अंदर प्रवेश कर एक कमरे से महंगे जेवर चुरा लिए। चोरी करते हुए अज्ञात ने अलमारी में सामान को ठीक वैसे ही बिखराया, जैसा कि पहली चोरी में किया था। मेन गेट के रास्ते से को ही भागने के लिए चुना। मौके के हालात देखकर पुलिस को किसी करीबी पर शक है। लिहाजा इसी कड़ी में कुछ पुराने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।