वर्ष 2000 में भिलाई में रिटेल शॉप शुरू की। शॉप में हम युवाओं के लिए कुछ नया ही रखते थे, जिससे लगातार हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। इसी बीच हमारे परिचित सुनील माहेश्वरी जी ने मुझे जींस बनाने के लिए प्रेरित किया। पहले तो मैंने उन्हें मना कर दिया, लेकिन उनकी जिद पर मैं इस दिशा में काम करने पर निकल पड़ा। इसके लिए मुझे मुंबई जाना पड़ा। दो लाख 85 हजार रुपए लेकर मैं मुंबई गया। वहां बिजनेस के लिए पैसे बचाने थे, इसलिए 18 महीने तक मैं सुबह की चाय और सिर्फ रात में खाना खाता था। लंबा सफर पैदल चलकर तय करता। 2005 में वह वक्त आया, जब 877 पीस के साथ हमने डायोड (डीआईओडी) ब्राण्ड नेम से अपनी जींस लॉन्च की। इसे सेल करने में 11 महीने लग गए।