छछानपैरी गांव के बहुचर्चित गोदावरी डहरिया मर्डर केस की गुत्थी अब जल्द सुलझने वाली है। पुलिस ने जल्द खुलासे के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि गोदावरी मर्डर कांड में कुछ बुनियादी सबूत हाथ लगे, जिसके बाद पांच लेयर की 35 सदस्यीय इन्वेस्टिगेशन टीम के एसआईटी मेंबरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया गया।