सर्वे का काम जिस एजेंसी को मिलेगा, वह शास्त्री चौक पर मिलने वाली चारों सड़कों का सर्वे कर यह आंकड़ा तैयार करेगी कि कितने लोग पैदल कलक्ट्रेट, तहसील ऑफिस, जिला अदालत और अंबेडकर अस्पताल की तरफ आते-जाते हैं। इस दौरान शास्त्री चौक में कितनी बार ट्रैफिक जाम होता है। सर्वे से जो आंकड़ा निकलकर आएगा, उसके आधार पर सर्वे एजेंसी स्कॉईवॉक (फुटओवर ब्रिज) का डीपीआर तैयार कर पीडब्ल्यूडी को सौंपेंगी।