
Raipur South Bypoll 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं 9 बजे तक 8.23% वोटिंग हुई थी। बता दें कि पोलिंग बूथों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में वोटिंग की। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला।
छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी। बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं। मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट देने जा सकते हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए गए हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है।
रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके बाद 13 नवंबर पर वोटिंग होना है। जबकि 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।
Published on:
13 Nov 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
