7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur South Bypoll 2024: सुबह 11 बजे तक हुई 18.73% मतदान, भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाला वोट

Raipur South Bypoll 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान हुआ है।

2 min read
Google source verification
Raipur South Bypoll 2024

Raipur South Bypoll 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह नजर आ रहा है। सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं 9 बजे तक 8.23% वोटिंग हुई थी। बता दें कि पोलिंग बूथों में पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में वोटिंग की। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव जारी

  • सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान
  • पुरानी बस्ती इलाके में मतदान धीमा
  • सुबह-सुबह वोटर का नहीं दिखा उत्साह
  • अधिकांश मतदान केंद्र खाली नजर आ रहे हैं
  • मतदान केंद्रो पर लंबी कतारें नहीं आ रही नजर
  • सुबह 9 बजे तक 8.23% मतदान हुआ

यह भी पढ़े: Raipur South Bypoll 2024: रायपुर दक्षिण में मतदान जारी.. सुबह 9 बजे तक हुई 8.23% वोटिंग, मतदाता उत्साहित

Raipur South Bypoll 2024: रायुपर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024

छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी। बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं। मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट देने जा सकते हैं। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए गए हैं।

भाजपा- कांग्रेस में टक्कर

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व सांसद और महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायकी से इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके बाद 13 नवंबर पर वोटिंग होना है। जबकि 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।