28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से पर्याप्त यात्री, फिर भी रात में वापसी की फ्लाइट नहीं

अभी काम निपटाने से पहले एयरपोर्ट के लिए होना पड़ रहा रवाना, निजी और सरकारी अधिकारियों ने रखी मांग

2 min read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Mar 29, 2016

raipur airport

raipur airport

रायपुर.
नई दिल्ली से रायपुर के लिए शाम 6.30 बजे टेकऑफ होने वाली फ्लाइट की डिमांड बढ़ चुकी है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के साथ प्राइवेट सर्विस क्लास के लोगों को दिल्ली में एक दिन की जगह दो दिन रुकना पड़ रहा है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने बताया कि शाम को 6.30 बजे के आस-पास फ्लाइट नहीं होने के कारण एक दिन में काम करके वापस रायपुर आना संभव नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में दिल्ली से रायपुर के लिए शाम 5 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट है, जिसके लिए लोगों को एक घंटे पहले एयरपोर्ट में रिपोर्टिंग करनी होती है। मतलब 4.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी है। काम अधूरा छोड़कर जाने की तैयारी करनी पड़ती है।


एयरपोर्ट के लिए निकलना पड़ता है 3 बजे

दिल्ली की ट्रैफिक और तैयारी के मद्देनजर लोगों को अपराह्न 3 बजे से पैकिंग करनी होती है, जिसके कारण लोग दूसरे हाफ का कामकाज नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के सामने भी परेशानी रखी है कि दिल्ली से फ्लाइट शाम 6.30 बजे के आस-पास होनी चाहिए, ताकि दूसरे हॉफ का काम भी हो सके और बिना परेशानी के रायपुर वापसी हो सके।


डेढ़ घंटा देर से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट

राजधानी से विशाखापट्नम जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से ड़ेढ़ घंटे देर रवाना हुई। फ्लाइट के 95 मिनट देर से रीशेड्यूल करने से यात्रियों को परेशान उठानी पड़ी। जरूरी काम और मीटिंग अटेंड करने विशाखापट्नम जाने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी मचाया। सोमवार को रायपुर-विशाखापट्नम जाने वाली फ्लाइट ने समय से ड़ेढ़ घंटे देर से उड़ान भरी। माजरा यह था की मुंबई से रायपुर पहुंचने के लिए निर्धारित फ्लाइट संख्या अपने निर्धारित समय 11.17 बजे की बजाए 1 घंटा 24 मिनट देर से 1 बजकर 24 मिनट पर रायपुर पहुंची। इस विमान को रायपुर से उड़ान भरकर विशाखापट्नम के लिए रवाना होना था। लेकिन देर से रायपुर पहुंचने से विमान यहां से 1 घंटा 35 मिनट देर से 3.15 बजे रवाना हुआ।


उड़ान भरने के समय पर पहुंचा रायपुर

विमान का रायपुर से उड़ान भरने का समय 1.55 बजे है । मुंबई से देर से रवाना होने के कारण वह 1.24 बजे यानि जिस समय विमान को रायपुर से उड़ान भरना था उस समय उसने मुंबई से उड़कर रायपुर में लैंड किया।