रायपुर. रेलवे दुर्ग और रायगढ़ के बीच जो समर स्पेशल ट्रेन चला रहा था, वह ट्रेन अभी एक महीने तक वैसी ही चलेगी। पहले इस गाड़ी को स्पेशल के रूप में केवल 21 जुलाई तक ही चलाया जाना था, जिसकी अवधि 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। दुर्ग-रायगढ़ स्पेशल ट्रेन इस दौरान केवल गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। रेलवे प्रशासन का मानना है कि दुर्ग-रायगढ़ के बीच सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बनी हुई है। इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दुर्ग से 08797 नंम्बर से तथा रायगढ़ से 08798 नम्बर के साथ चलेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में 1 एसएलआर, 1 एसएलआरडी, 8 चेयरकार सहित कुल 10 कोच के साथ चलेगी।