कबाड़ के इस्तेमाल से भला कोई अपना घर भी बना सकता है। यह बात भले ही सुनने में अटपटी लगे, लेकिन राजधानी के ओसीएम चौक के पास रहने वाले झब्बूलाल के घर को देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा। दरअसल 70 वर्षीय झब्बूलाल मेहर यानी अब्दुल जफ्फार का घर इकोफ्रैंडली तरीके से बनाया गया है। इसमें रोशनी व पानी तो प्राकृतिक है ही, साथ ही पंखा भी टेप रिकॉर्डर का बनाया गया है। झब्बूलाल लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी में 17 साल तक मैकेनिक रहे हैं।