शहर के बीचो-बीच स्थित इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में अब व्यवसायिक, सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यक्रम करना महंगा पड़ेगा। नगर निगम ने इन दोनों स्टेडियम का किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। फिलहाल निगम आउटडोर स्टेडियम का किराया बढ़ाया जा रहा है। इसका प्रस्ताव आने वाले दिनों में होने वाली एमआईसी में रखा जाएगा। एमआईसी में मुहर लगने के बाद आउटडोर स्टेडियम का किराया 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन किया जाएगा। इसके बाद इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद उसका भी किराया बढ़ा जाएगा। इसके किराए में लगभग 25 से 30 हजार रुपए प्रतिदिन की बढ़ोत्तरी हो सकती है।