11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़ेगा किराया, इंडोर-आउटडोर स्टेडियम में कार्यक्रम करना महंगा

अगले माह से नया किराया होगा लागू

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Jwala

Jul 21, 2016

Nagar Nigam

Nagar Nigam

रायपुर .
शहर के बीचो-बीच स्थित इंडोर और आउटडोर स्टेडियम में अब व्यवसायिक, सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यक्रम करना महंगा पड़ेगा। नगर निगम ने इन दोनों स्टेडियम का किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। फिलहाल निगम आउटडोर स्टेडियम का किराया बढ़ाया जा रहा है। इसका प्रस्ताव आने वाले दिनों में होने वाली एमआईसी में रखा जाएगा। एमआईसी में मुहर लगने के बाद आउटडोर स्टेडियम का किराया 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन किया जाएगा। इसके बाद इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद उसका भी किराया बढ़ा जाएगा। इसके किराए में लगभग 25 से 30 हजार रुपए प्रतिदिन की बढ़ोत्तरी हो सकती है।


स्टेडियमों के मेंटेनेंस में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण निगम यह बदलाव करने जा रहा है। अब तक इन स्टेडियमों में खेल और राजनीतिक आयोजन होते रहे हैं। इन्हें बहुत ही कम किराया पर स्टेडियम दिया जाता रहा है।


मेंटेनेंस की भरपाई के लिए बढ़ा रहे किराया

निगम प्रशासन का तर्क है कि आउटडोर स्टेडियम में मूल रूप से स्पोट्र्स की गतिविधियां होती हैं। इसके अलावा व्यवासयिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम भी सप्ताह में कभी-कभार होते हैं। कार्यक्रम के बाद स्टेडियम के मेंटेनेंस के खर्चे की भरपाई वर्तमान किराया से नहीं हो पाता। इसलिए इसका किराया पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।


नगर निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का किराया बढ़ाया जाएगा। पहले आउटडोर स्टेडियम का किराया बढ़ाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे एमआईसी के सामने रखा जाएगा। एमआईसी की मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा किराया लागू किया जाएगा। इंडोर स्टेडियम के रीनोवेशन का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद उसका भी किराया बढ़ाया जाएगा।