1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई को राखी बांधते समय उसमें लगाएं इतनी गांठें, लंबी आयु के साथ मिलेगा पैसा और…

बहनें आज राशि के अनुसार राखी बांधने से भाई का सौभाग्य जाग सकता है। तो आइए जानते हैं भाई की राशि के हिसाब से कैसा हो राखी का रंग और कितनी लगाए गांठें।

2 min read
Google source verification
raksha bandhan song for brother

raksha bandhan song for brother

रायपुर. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सावन मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है। भाई-बहन का यह महापर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस त्योहार पर बहनें अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। साथ ही उनकी जिन्दगी में तरक्की और सुख -सुविधा हासिल करने की प्रार्थना करती हैं।

भाई-बहनों के जीवन में यह राखी का त्योहार सुख और संपन्नता लाएं इसके लिए राखी बांधते समय कुछ के नियमों का पालन करना बहुत जरुरी होता है। यदि बहनें आज राशि के अनुसार राखी बांधने से भाई का सौभाग्य जाग सकता है।

तो आइए जानते हैं भाई की राशि के हिसाब से कैसा हो राखी का रंग और कितनी लगाए गांठें।

- मेष और वृश्चिक राशि वाले भाई को सिंदूर वाला तिलक लगाएं। बहनें अपने भाई को लाल रंग की राखी बांधे और उसमें 9 गांठें लगाएं। ध्यान रखें राखी बांधते समय भाई का चेहरा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। रक्षा बंधन के दिन इस उपाय को करने से आपके भाई को जिम्मेदारियों का बोध होगा और उसके क्रोध में कमी आएगी।
- वृषभ और तुला राशि वाले भाई को सफेद चंदन लगाएं। बहनें इन राशि वाले भाइयों को उत्तर दिशा में खड़ा कर नीले रंग की राखी बांधे और उसमें 6 गांठें लगाएं। ऐसा करने से आपके भाई का सौभाग्य जागेगा और जीवन अनुकूल बनेगा।
- मिथुन और कन्या राशि वाले भाइयों को बहनें केसर का तिलक लगाएं। साथ ही हरे रंग की राखी बांधे और उसमें 5 गांठें लगाएं। इन राशि वाले भाइयों को उत्तर दिशा में ही राखी बांधना चाहिए। इस उपाय से आप के भाइयों की शिक्षा और ज्ञान में अप्रत्याशित सुधार होगा।
- कर्क और मकर राशि वाले भाइयों को बहनें काजल का तिलक लगाएं। बहन ने दक्षिण दिशा में अपने भाई को खड़ा करके काले रंग की राखी बांधे और उसमें 8 गांठें लगाएं। ऐसा करने से भाइयों में पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही असंभावित समस्याएं दूर होती है।
- सिंह व कुंभ राशि वाले भाइयों को यदि बहनें बैंगनी या पर्पल कलर की राखी को 7 गाठों के साथ बांधती हैं और सफेद चंदन का तिलक लगाती हैं तो यह उनके लिए सर्व फलदायी होता है। इन राशि के भाइयों को भी दक्षिण दिशा में खड़ा करके राखी बांधने से उनके द्वारा भूल चूक नहीं होती।
- धनु और मीन राशि वाले भाइयों को बहनें हल्दी चावल का तिलक लगाएं और उन्हीं पीले रंग की राखी बांधे और उसमें 5 गांठें लगाएं। बहनों के इन राशि वाले भाइयों को पूर्व की दिशा में खड़ा करके राखी बांधने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।