5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ से रामभक्त, श्री रामलला धाम के लिए हुए रवाना, CM विष्णु ने अयोध्या स्पेशल ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

CG Aastha Special Train: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सीएम ने छत्तीसगढ़ के राम भक्तों से बात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने इसका फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया है...

less than 1 minute read
Google source verification
aastha_special_train_in_raipur_1_.jpg

CG Aastha Special Train: छत्तीसगढ़ से आज दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सीएम ने छत्तीसगढ़ के राम भक्तों से बात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने इसका फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने विधानसभा में भरा नामांकन, कहा- आदिवासी वर्ग के लिए उठाएंगे आवाज

प्लेटफॉर्म नंबर- 7 से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन

छत्तीसगढ़ के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन योजना के तहत दूसरी ट्रेन रवाना हो गई। आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर के प्लेटफॉर्म नंबर- 7 से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को पहली ट्रेन दुर्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई थी। रेलवे ने सफर के दौरान यात्रियों के लिए तकिया, चादर, कंबल के साथ खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। बात दें कि अयोध्या धाम के लिए बच्चे, युवा बुजुर्ग सभी उम्र के लोग रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: नहीं मिल रहा पीएम किसान सम्मान की राशि टेंशन न लें.. 21 फरवरी तक होगा यह काम, जानिए अभी

मुख्यमंत्री ने कही ये बात
अयोध्या स्पेशल ट्रेन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी को जय सियाराम कहकर नमस्कार किया और अध्योध्या जाने वाले सभी राम भक्तों को बधाई दी। इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक, खुशवंत साहेब समेत अन्य नेता व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।