27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election Result 2023 : रमन सिंह की धमाकेदार जीत, कांग्रेस के 6 मंत्री पीछे, देखिए लेटेस्ट अपडेट

CG Election 2023 : बीजेपी की धमाकेदार जीत की शुरुआत राजनांदगांव से हुई है। रमन सिंह ने रिकॉर्ड बनाते हुए 35 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। रमन सिंह ने कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया है..

less than 1 minute read
Google source verification
raman_singh_news.jpg

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम अब आने शुरु हो गए है। वहीं इस बार बीजेपी में छत्तीसगढ़ में वापसी करते हुए दिख रही है। धमाकेदार जीत की शुरुआत राजनांदगांव से हुई है। रमन सिंह ने रिकॉर्ड बनाते हुए 35 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। रमन सिंह ने कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया है।

इधर बिलासपुर संभाग के लुंड्रा सीट से प्रबोध मिंज और रायपुर जिले के अभनपुर सीट से बीजेपी के इंदरकुमार साहू ने जीत दर्ज की है। बता दें कि 90 सीटों में बीजेपी 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि कांग्रेस 32 पर और अन्य तीन सीटों में बढ़त बनाए हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के 14 हाईप्रोफाइल सीट में कौन आगे कौन पीछे देखिए

पाटन
भूपेश बघेल 4401 आगे
राजनांदगांव
रमन सिंह 22294 आगे

अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव 1623 पीछे

कोंटा
कवासी लखमा 2656 आगे

कोंडागांव
लता उसेंडी 2611

रायपुर दक्षिण
राजेश मूणत 18008

दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू 5991 पीछे

आरंग
शिव डहरिया 6845

खरसिया
उमेश पटेल 10207 आगे

जांजगीर-चांपा
नारायण चंदेल 4044 आगे

सक्ती
चरणदास महंत 10076 आगे

कवर्धा
मो. अकबर 12344 पीछे

साजा
रविंद्र चौबे 1456 आगे

धरसींवा

अनुज शर्मा 9958 आगे