13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलटवार: छोटी मानसिकता के हैं भूपेश बघेल, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न- रमन सिंह

चित्रकोट चुनाव दोनों पार्टियां अपना डीएम ख़म लगा रही है। दोनों पक्षों की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो चुकी है। रमन सिंह ने अपने बयान में कहा कि भूपेश बघेल छोटी मानसिकता के हैं। उनके कहने से सावरकर के चरित्र पर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता है

2 min read
Google source verification
पलटवार: छोटी मानसिकता के हैं भूपेश बघेल, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न- रमन सिंह

पलटवार: छोटी मानसिकता के हैं भूपेश बघेल, सावरकर को मिलना चाहिए भारत रत्न- रमन सिंह

जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावरकर को गोडसे का शिष्य बताते हुए कहा था कि सावरकर महात्मा गांधी जी की हत्या की साजिश का हिस्सा थे। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें छोटी मानसिकता का बताया है।

राम मंदिर मामले पर न्यायालय का फैसला सबको मान्य, करेंगे निर्णय का स्वागत- भूपेश बघेल

चित्रकोट चुनाव दोनों पार्टियां अपना डीएम ख़म लगा रही है। दोनों पक्षों की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो चुकी है। रमन सिंह ने अपने बयान में कहा कि भूपेश बघेल छोटी मानसिकता के हैं। उनके कहने से सावरकर के चरित्र पर कोई कीचड़ नहीं उछाल सकता है ।

जिस पार्टी की टॉप लीडरशिप बेल पर हैं, उसके प्रदेश अध्यक्ष से दूसरों को जेल भेजने की बात शोभा नहीं देती- अमित जोगी

उन्होंने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर ने 11 साल काला पानी की सजा काटी है। भूपेश बघेल एक दिन काट कर दिखाएं। सावरकर को भारत रत्न मिलना चाहिए। पिछली सरकार का दोष था कि उन्हें भारत रत्न नहीं मिला।

सावरकर का शिष्य था गोडसे

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि गोडसे सावरकर का शिष्य था और यह एक ऐतिहासिक तथ्य है जिसे कोई नकार नहीं सकता है। सावरकर महात्मा गांधी की हत्या की साजिश का हिस्सा था इसे भी नकारा नहीं जा सकता है।

कर्ज के बोझ में दबे बुजुर्ग को जिन्दा रहने से आसान लगा मर जाना, सूदखोर करते थे जलील

भाजपा सावरकर को देगी भारत रत्न

महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिलाने का वादा किया है। इस वादे के साथ ही सावरकर को लेकर चर्चाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। पक्ष विपक्ष के नेता बयानबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: तीन-तीन लड़कियों को बाइक पे बिठा कर रहा था हीरोगिरी, हुआ ऐसा कि कभी भूल नहीं पाएंगे