6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामरहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के रायपुर और बिलासपुर में छिपे होने के संकेत, तलाश रही पुलिस

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम की सजा के बाद फरार हुई उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस भी जुट गई है।

2 min read
Google source verification
ram rahim

रायपुर. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम की सजा के बाद फरार हुई उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा की तलाश में छत्तीसगढ़ पुलिस भी जुट गई है। हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत के उसके रायपुर अथवा बिलासपुर में होने की संभावना जताई है। उसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया है। डेरा समर्थकों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत का एक स्केच और उसके हुलिए से जुड़ी पूरी डिटेल भेजी है।

बिलासपुर में डेरा सच्चा सौदा का एक केंद्र भी संचालित होता था। रामरहीम को सजा घोषित होने के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए पुलिस ने इस केंद्र को बंद करा दिया था। हरियाणा पुलिस की एक टीम भी डेरे में मिले दस्तावेज आदि देखने आई थी। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि डेरा को बंद करने के बाद भी जिले में एहतियातन निगरानी बढ़ा दी गई है।

Read news: BREAKING NEWS: बालीवुड सिंगर ने 3 हजार के लिए की एयर लाइंस कर्मचारी से बद्सलूकी, कहा- तेरी चड्डी न उतरवाई तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं

गुरमीत के साथ रायपुर आई थी हनीप्रीत

बताया जा रहा है कि आदिवासियों पर टिप्पणी कर विवादित हुई फिल्म 'एमएसजी-२Ó के रिलीज पर हनीप्रीत भी रामरहीम के साथ रायपुर और बिलासपुर आई थी। बताया जा रहा है कि वे लोग रायपुर की समता कॉलोनी में अपने एक समर्थक के यहां भी गए थे। रायपुर में बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों के होने की बात आई है। कहा जा रहा है कि हनीप्रीत इन्हीं समर्थकों की मदद से यहां छुप सकती है।

Read news: भैयाजी बोले- रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने की वकालत करने वाले हैं देशद्रोही

मौजूदगी के पुख्ता सुराग नहीं

हनीप्रीत के गायब होने के बाद हरियाणा पुलिस स्कैच और अन्य इनपुट भेजा है। उसी के आधार पर तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक उसकी मौजूदगी के पुख्ता सुराग नहीं मिले हैं।
ए.आर. कोर्राम, पुलिस अधीक्षक, रायपुर