11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ration scam: गरीबों का 8 लाख का राशन डकारने वाले सचिव-सेल्समैन समेत 4 को नोटिस, 2 दिन में मांगा गया जवाब…

Ration scam: वैष्णव ने मामले में खाद्य निरीक्षक और जिला खाद्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच होने के बाद दोषियों को नोटिस जारी किया गया है।

3 min read
Google source verification
Ration scam: गरीबों का 8 लाख का राशन डकारने वाले सचिव-सेल्समैन समेत 4 को नोटिस, 2 दिन में मांगा गया जवाब...

Ration scam: ग्राम पंचायत रानी जरौद में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। पत्रिका में मामला उजागर होते ही जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव और फूड इंस्पेक्टर गुलशन अनंत गांव पहुंचे। मौके पर राशन वितरण की जांच की। जांच में पुष्टि हुई कि कई पात्र हितग्राहियों को उनके हिस्से का राशन नहीं मिला था।

Ration scam: 2.20 क्विंटल नमक का गबन

जांच के बाद एसडीएम अंशुल वर्मा ने चार लोगों पूर्व सरपंच सेवक राम साहू, सचिव तेजराम वर्मा, सेल्समैन राकेश कुमार साहू और जोहन लाल चतुर्वेदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया। जांच में 192.130 क्विंटल चावल और 2.20 क्विंटल नमक का गबन पाया गया। इससे सरकार को 8.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ। यह कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है।

ऐसे में दोषियों से राशन की आर्थिक रिकवरी निर्धारित दरों पर वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। सरपंच प्रतिनिधि भोलाराम साहू समेत ग्रामीणों ने पत्रिका का आभार मानते हुए कहा कि मीडिया ने आवाज न उठाई होती, तो आज भी वे अपने हक से वंचित रह जाते। इस दौरान नोहर दास, राजेश बंजारे, नारद साहू, जगन्नाथ साहू, हरिशंकर वर्मा, शाहिद समेत अन्य मौजूद रहे।

105 परिवारों को मार्च में नहीं मिला था राशन

बता दें कि रानी जरौद गांव में 617 राशन कार्ड धारक हैं। मार्च में लगभग 105 लाभार्थियों को राशन नहीं मिला था। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ईशान वैष्णव और जिला कलेक्टर को की थी। पत्रिका ने भी खबर छापी। वैष्णव ने मामले में खाद्य निरीक्षक और जिला खाद्य अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच होने के बाद दोषियों को नोटिस जारी किया गया है। मामले में जिम्मेदारों को 1 मई तक जवाब देने का समय दिया गया है। इसके बाद वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG Naxal: नक्सलियों ने वसूली के पैसों से खरीदा ट्रैक्टर, किराए से चलाकर कमा रहे थे पैसा…पुलिस ने सचिव सहित 4 को दबोचा

ईशान वैष्णव, जिपं सदस्य: यह शर्मनाक है कि गरीबों का राशन भी नहीं छोड़ा गया। मेरे रहते भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी या तो 8 लाख लौटाएं या जेल जाएं। हर पात्र हितग्राही को उनका राशन मिलेगा। चाहे वितरण की समय सीमा बढ़ानी पड़े।

अंशुल वर्मा, एसडीएम: यह गंभीर अपराध है। चारों जिम्मेदारों को नोटिस दिया गया है। 8 लाख से अधिक की गड़बड़ी सामने आई है। जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत रानी जरौद में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। पत्रिका में मामला उजागर होते ही जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव और फूड इंस्पेक्टर गुलशन अनंत गांव पहुंचे। मौके पर राशन वितरण की जांच की।

जांच में पुष्टि हुई कि कई पात्र हितग्राहियों को उनके हिस्से का राशन नहीं मिला था। जांच के बाद एसडीएम अंशुल वर्मा ने चार लोगों पूर्व सरपंच सेवक राम साहू, सचिव तेजराम वर्मा, सेल्समैन राकेश कुमार साहू और जोहन लाल चतुर्वेदी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया।

दोषियों से राशन की आर्थिक रिकवरी

Ration scam: जांच में 192.130 क्विंटल चावल और 2.20 क्विंटल नमक का गबन पाया गया। इससे सरकार को 8.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ। यह कृत्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। ऐसे में दोषियों से राशन की आर्थिक रिकवरी निर्धारित दरों पर वसूलने के निर्देश दिए गए हैं।

सरपंच प्रतिनिधि भोलाराम साहू समेत ग्रामीणों ने पत्रिका का आभार मानते हुए कहा कि मीडिया ने आवाज न उठाई होती, तो आज भी वे अपने हक से वंचित रह जाते। इस दौरान नोहर दास, राजेश बंजारे, नारद साहू, जगन्नाथ साहू, हरिशंकर वर्मा, शाहिद समेत अन्य मौजूद रहे।